बिग बॉस 14 के पिछले एपिसोड में अली गोनी घर से बेघर हो गए थे। जिसके बाद अब दोबारा से घर में उनकी एंट्री होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अब दिखाए गए प्रोमो में ये बात सामने आ रही है कि राहुल महाजन जास्मिन को अली से शादी करने की सलाह दे रहे हैं। वो साथ ने ये भी कह रहे हैं कि अब घर में शहनाइयां बजेंगी। इस प्रोमो के बाद अब अली और जास्मिन के लव एंगल के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्रोमो में दिखाया गया ये
वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल महाजन, जैस्मीन को शादी करने की सलाह देते हैं। राहुल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘लड़का भी आ गया, अब कर लो।’ जैस्मीन हैरानी जताते हुए कहती हैं, ‘कहां है लड़का?’ जिस पर राहुल कहते हैं कि वही इंसान जिसका वह इंतजार कर रही हैं। राहुल की बात सुनकर जैस्मीन मुस्कुराने लग जाती हैं।
इसके बाद जैस्मीन, राहुल से कहती हैं कि ‘अगर दो दोस्त एक-दूसरे की परवाह करते हैं और प्यार करते हैं तो क्या उन्हें शादी कर लेनी चाहिए?’ जिस पर राहुल कहते हैं कि यह बेस्ट ऑप्शन था। बेस्ट फ्रेंड से शादी कर सकते हैं।’
राहुल के जवाब पर जैस्मीन कहती हैं कि सामने वाली की भी इस मामले में रूचि होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उसकी भी चाहत होनी चाहिए, वो प्रपोज भी तो करे।’ राहुल ने इस पर कहा, ‘प्रपोज वगैरह का बिग बॉस देख लेंगे।’ इस पर जैस्मीन पूछती हैं कि क्या ऐसा हो सकता है। राहुल उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं मतलब आग दोनों तरफ लगी है।
बिग बॉस 14′ में एंट्री ले चुके हैं अली गोनी!
अली गोनी हाल ही में इस शो से बेघर हुए थे। उनके इविक्शन ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। ऐसे में मेकर्स ने अली गोनी को दोबारा इस शो में लाने का फैसला लिया है। अब सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि आज दिन में ही अली गोनी की एंट्री घर में हो चुकी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )