UP: सपा के ट्विटर हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल की तलाश में छापेमारी, महिलाओं के खिलाफ अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ चुकीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह (Former SP Leader Richa Singh) की एफआईआर के बाद प्रयागराज पुलिस सपा के ट्विटर हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी राजधानी लखनऊ के गोमती नगर, हजरतगंज, गौतम पल्ली, सुशांत गोल्फ सिटी समेत कई थाना क्षेत्र में की गई है।

मनीष की ट्रेस की जा रही लोकेशन

हालांकि, मनीष जगन अग्रवाल अभी तक शिवकुटी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वह अभी भी फरार चल रहा है। उस पर ऋचा सिंह समेत महिलाओं के खिलाफ अभद्र, अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। एसओ शिवकुटी अजीत सिंह ने बताया कि मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ ऋचा सिंह ने दो एफआईआर दर्ज करा रखी है।

Also Read: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM मोदी ने की यूपी की सराहना, CM योगी ने जताया आभार

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 509, 354 ख, 507, सूचना प्रौद्योगिकी संशोधित अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत रिपोर्ट लिखी गई है। मनीष जगन अग्रवाल की तलाश में टीमें लखनऊ व आसपास के जिलों में भेजी गई हैं। उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द की मनीष की गिरफ्तारी होगी।

महिलाओं को कहा- आइटम, कूड़ा-कचरा

समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर संचालक मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ प्रयागराज के शिवकुटी थाने में डॉ. ऋचा सिंह ने दो एफआईआर दर्ज कराई है। पहली एफआईआर 17 अगस्त 2023 को दर्ज कराई गई है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 509, 354 ख, 507 व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज है।

Also Read: रक्षाबंधन पर बहनों को CM योगी का तोहफा, 2 दिनों तक यूपी रोडवेज में करें मुफ्त में सफर

वहीं, दूसरी एफआईआर 18 अगस्त 2023 को दर्ज कराई है। पुलिस ने इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 509 व आईटी एक्ट की धारा 67 लगी है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। मनीष जगन अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ऋचा सिंह को टारगेट कर महिलाओं को सूर्पनखा, आइटम, कूड़ा-कचरा और इस्तेमाल कर फेंक देने वाली चीज कहा था।

17 व 18 अगस्त को किए गए ट्वीट में मनीष जगन अग्रवाल ने ऋचा सिंह को सीधे तौर पर तो नहीं पर महिलाओं को सूपर्णखा इस्तेमाल करके फेंक देने वाली आइटम, कूड़ा और कचरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। ट्वीट में मनीष ने लिखा है कि समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और भाजपा की घटती लोकप्रियता और जनाधार से डरकर भाजपा ने कुछ सत्ता के लालची और गद्दार तथा शूर्पनखाओं को सपा पार्टी और नेतृत्व तथा प्रमुख लोगों पर हमला करने के लिए तैनात किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )