आषाढ़ का महीना खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में सावन के महीने की शुरुआत हो जाएगी। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने सभी को परेशान कर रखा है। मॉनसून की प्रदेश में एंट्री के बाद सुस्त रफ़्तार ने जहां एक ओर किसानों की चिंता बढ़ा दी है वहीं आम लोग भी भीषण उमस से बेहाल हैं। वहीं आज लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर सुनने को मिल रही है। एक बार फिर पूर्वानुमान जताया है कि 24 घंटे में बारिश की फुहार भीषण उमस से लोगों को राहत दिला सकती है।
उमस भरा रहा शनिवार
जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में शनिवार का दिन भी उमस से भरा रहा। लखनऊ शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा 36.2 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री ज्यादा 30.6 रहा। मौसम विभाग की मानें तो मॉनसूनी हवाएं फिलहाल प्रदेश से बाहर हैं, जिसकी वजह से अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है।
मिल सकती है राहत
ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक देश के पश्चिमी हिस्से में दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से रविवार देर रात या फिर सोमवार को बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि जो दबाव का क्षेत्र बना है अगर उसे पर्याप्त नमी मिली तो बारिश हो सकती है और लोगों को उमस से राहत मिल सकती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )