उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में अपनी दबंग छवि और रॉयल जीवनशैली के लिए मशहूर जनसत्ता दल के नेता और कुंडा के विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनके नए हाइब्रिड घोड़े ट्रोजन (Trojan horse) की एंट्री। सोशल मीडिया पर ट्रोजन के आकर्षक और मांसल शरीर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घोड़े की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
परंपरागत तरीके से किया गया स्वागत
#UPNews
➡️राजा भैया के घर आया 30 लाख का ट्रोजन घोड़ा।
➡️राजा भैया ने तिलक लगाकर किया भव्य स्वागत।
➡️महंगी गाड़ियाँ और घुड़सवारी के शौकीन है राजा भैया ।
➡️सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो।@Raghuraj_Bhadri । #Rajabhaiya । #Rajabhaiyahorse #Trojanhorse । #kundanews pic.twitter.com/RmGwbqToDS— Breaking Tube (@BreakingTubeX) November 24, 2025
राजा भैया अपने घोड़ों के प्रति सिर्फ शौकीन नहीं, बल्कि परंपराओं का पालन करने वाले व्यक्ति हैं। ट्रोजन का स्वागत भी इसी अंदाज में हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़े को तिलक लगाया गया और आरती उतारकर अस्तबल में प्रवेश कराया गया। यह तरीका सदियों से भारतीय राजघरानों में नए घोड़ों का स्वागत करने की परंपरा रही है।
Also Read: राजा भैया ने खरीदी नई लग्जरी कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
अस्तबल में कुल 11 घोड़े
राजा भैया के अस्तबल में अब कुल 11 घोड़े हैं। इनमें कई ऐसे घोड़े हैं जिनकी कीमत 20 से 30 लाख रुपये के बीच बताई जाती है और जिनकी नस्ल और ट्रेनिंग उन्हें हॉर्स शो में खास बनाती है। ट्रोजन के आने से राजा भैया का अस्तबल और भी मजबूत और प्रतिष्ठित हो गया है। उनके समर्थक इसे उनके घोड़ों के प्रति गहरी जानकारी और प्यार का प्रमाण मानते हैं।
बचपन से घुड़सवारी का शौक
राजा भैया का घोड़ों से लगाव कोई नया नहीं है। बचपन में ही उन्होंने घुड़सवारी शुरू कर दी थी। कुंडा के उनके पैतृक महल में बचपन से ही घोड़े उनके जीवन का हिस्सा रहे। बताया जाता है कि वे कई बार बड़ों की नजरें बचाकर अस्तबल में जाते और अपने पसंदीदा घोड़ों की पीठ पर बैठने की जिद करते।
ट्रोजन की विशेषताएँ और सोशल मीडिया पर चर्चा
ट्रोजन को हाई-एनर्जी और हाइब्रिड कैटेगरी का घोड़ा माना जा रहा है। इसकी मजबूत मांसपेशियाँ, संतुलित शरीर और तेज रफ्तार इसे लंबी दूरी, स्प्रिंट और स्टंट राइडिंग के लिए बेहतरीन बनाती हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोजन का स्वागत करते वीडियो तेजी से वायरल हुआ। कुछ लोग राजा भैया के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ घोड़े की विशेषताओं पर चर्चा कर रहे हैं। समर्थक इसे राजसी परंपराओं की याद दिलाने वाला पल मान रहे हैं।
















































