राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाने की चल रही कश्मकश आज समाप्त हो गयी है. दो दिन की बैठकों के दौर के बाद ये तय हो गया कि अशोक गहलोत (67) राजस्थान के नये मुख्यमंत्री बनेंग और सचिन पायलट (41) डिप्टी मुख्यमंत्री होंगे. इसके साथ ही पायलट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ दो घंटे से ज्यादा बैठक की. बैठक के बाद राहुल ने ट्विटर पर सचिन पायलट और अशोक गहलोत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘राजस्थान की एकजुटता का रंग’.
The united colours of Rajasthan! pic.twitter.com/D1mjKaaBsa
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2018
इससे पहले गुरुवार को राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ तस्वीर शेयर की थी। संशय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा भी आज हो सकती है। राहुल ने कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव, भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू को दिल्ली बुलाया है.
Also Read: 7वां वेतन आयोग: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफ़ा, मिलेगा ‘डबल’ फ़ायदा
देर रात तक नहीं तय हो पाए थे मुख्यमंत्रियों के नाम
इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर गुरुवार को बैठकों का दौर चलता रहा. मध्यप्रदेश को छोड़कर छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्रियों के नाम देर रात तक तय नहीं हो पाए थे.इधर नामों के ऐलान से पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राहुल से मिलने उनके घर पहुंचीं. सोनिया के साथ प्रियंका वाड्रा भी बैठक में मौजूद रहीं.
Also Read: अगर अभी तक फ्लैट नहीं खरीदा तो मोदी सरकार देने जा रही है आपको बड़ी खुशखबरी
गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया
सन् 1998 और 2008 में अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरूआत करने वाले गहलोत ने पहला विधानसभा चुनाव 26 साल की उम्र में 1977 में लड़ा था, लेकिन वे यह चुनाव हार गए थे. सन् 1980 में कांग्रेस के विघटन के समय संजय गांधी ने गहलोत को टिकट दिया और वे जोधपुर से सांसद बने. इंदिरा गांधी ने उन्हें पहली बार सांसद बनने पर ही युवा कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाया था. गहलोत, राजीव के भी खास रहे. सन् 1985 में राजीव ने 34 साल के युवा गहलोत को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर सबको चौंका दिया. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद गहलोत ही उनके सबसे विश्वसनीय महासचिव है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )