राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक सरकारी दफ्तर में कुछ ऐसा हुआ कि बड़े-बडे अधिकारी सन्न रह गए. दरअसल, सचिवालय में सोमवार, 3 मई के दिन खाद्य विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंस में अचानक पॉर्न वीडियो चल पड़ा. ये वीडियो कॉन्फ्रेंस भी किसी छोटे स्तर की नहीं थी. ये सब खाद्य विभाग के सचिव की मौजूदगी में हुआ. पूरी घटना से वहां मौजूद अधिकारी सन्न रह गए.
दरअसल, सोमवार को सचिवालय में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से वीडियो कॉफ्रेंस आयोजित की थी. कॉन्फ्रेंस में विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा भी मौजूद थीं. वो विभाग के अफसरों से योजनाओं पर चर्चा कर रही थीं. लेकिन बीच में कुछ और ही चल पड़ा. स्क्रीन पर अचानक पॉर्न वीडियो दिखने लगा. ये कांड होने से वीडियो कॉफ्रेंस में मौजूद अफसरों समेत सभी लोग के हाथ-पांव फूल गए. न्यूज़ 18 के मुताबिक ये वीडियो तकरीबन 2 मिनट तक चलता रहा. जैसे-तैसे टेक्निकल टीम ने वीडियो बंद किया. हालांकि, तब तक खेल हो चुका था. ना जाने ऐसा भी क्या टेक्निकल पॉइंट था जिसे ठीक करने के लिए 2 मिनट का समय लग गया.
मुग्धा सिन्हा ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिग की बैठक के बीच स्क्रीन पर एक अश्लील क्लिप चलने लगी. ‘मैंने तुरंत एनआईसी निदेशक को बुलाकर उन्हें मामले की जांच करने के निर्देश दिए और इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने को कहा.’
उन्होंने बताया कि सचिवालय के कमरे में बैठक के दौरान विभाग और एनआईसी के प्रतिनिधि सहित करीब 10 लोग मौजूद थे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के 33 जिलों के आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की जा रही थी. सिन्हा ने बताया कि राज्य की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के लिये यह बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि एनआईसी के निदेशक की रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )