आवारा गोवंशों को गोद लेने वालों को राजस्थान सरकार करेगी सम्मानित

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने कहा है कि जो भी लोग गली में घूमने वाली गायों को गोद लेंगे, उन्हें गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा. गोपालन निदेशालय ने कहा- जो गायों के कल्याण के बारे में देखता है और जिन्होंने गली में घूमने वाली गायों को गोद लिया है. वो धर्मार्थ और संवेदनशील नागरिक है. उनको जिला कलेक्टर द्वारा स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद 28 दिसंबर को ये ऑर्डर जारी हुआ है. यह बात जिला कलेक्टरों को दिए आदेश में कही गई है.


Also Read: जब दुबई में 14 साल की बच्ची के सवालों पर चुप्पी साधने को मजबूर हुए राहुल गाँधी


कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले किया था वादा


चुनावों से पहले भी कांग्रेस सरकार ने गायों की बेहतरी का वादा किया था. गायों को गोद लेने वाला ये आवेदन जिला कलेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर ऑफ एनिमल हस्बेंड्री, सूचना और जनसंपर्क विभाग और सब डिविजनल अफसरों को सौंपा जा सकता है.


Also Read: सपा विधायक बोले- जब तक अखिलेश मायावती की ‘हां में हां’ मिलाएंगे और घुटने टेकते रहेंगे, तभी तक चलेगा गठबंधन


राज्य के गाय मंत्री ने दिया आदेश


इससे पहले राजस्थान ऐसा पहला राज्य था. जहां भाजपा सरकार में कोई गाय मंत्री बना. भाजपा सरकार में ये पद ओटाराम देवासी को दिया गया था. कांग्रेस सरकार में प्रमोद भाया राज्य के नए गाय मंत्री हैं. इस आदेश में जिला कलेंक्टरों को कहा गया है कि वह जनता, दानशील लोग, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को गायों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा- ‘जो लोग भी गाय गोद लेना चाहते हैं. वह स्थानीय गौशालाओं द्वारा तय की गई एक विशिष्ट राशि जमा कर सकते हैं और किसी भी समय गौशाला आकर जानवरों को देख सकते हैं. अगर कोई उनमें से किसी गाय को गोद लेकर अपने घर ले जाना चाहता है तो ले जा सकता है’.


Also Read: पीएम मोदी को चुनौती देने वाले केजरीवाल नहीं लड़ेंगे अगला लोकसभा चुनाव, उतारेंगे मजबूत प्रत्याशी


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )