राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले के फूटा कोट इलाके में शनिवार को हिंदू नववर्ष (Hindu New Year) के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही एक बाइक रैली (Bike Rally) पर पथराव कर दिया गया। यही नहीं, इस दौरान एक दुकान और एक बाइक में आग लगा दी गई। बताया जा रहा है कि हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर मुस्लिम समुदाय द्वारा सुनियोजित तरीके से पथराव करने के बाद शहर में तनाव का माहौल है।
शहर भर में लगाया गया कर्फ्यू
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मदन मोहन मंदिर इलाके में मुस्लिम भीड़ ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया है। हालात बिगड़ते देख बाजार बंद कराकर शहर भर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब तक 40 से अधिक लोगों और चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
Curfew imposed in Rajasthan's Karauli
Radicals pelted stones on Shobha Yatra (motorcycle rally) celebrating 'Hindu New Year' when it passed through a Muslim-dominated area
After that, several people injured in clashes. Vehicles & shops also set on fire.
Watch video carefully: pic.twitter.com/kx0pjeMD0j
— Anshul Saxena (@AskAnshul) April 2, 2022
वहीं, पुष्पेंद्र नाम के एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे जयुपर रेफर कर दिया गया है। अस्पातल लाए जाने वाले घायलों के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के भी निशान हैं। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं आया है।
करौली एसपी ने दी घटना की जानकारी
मामले में करौली एसपी शैलेंद्र कुमार इंदौलिया के पुलिस के अनुसार घटना में करीब 40 लोगों को चोटें आई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। करौली में तनाव के बीच स्थिति नियंत्रण में है। डीजीपी एमएल लाठर हालात पर नजर बनाए हुए है।
टोपी वाला भी सिर झुका के बोलेगा जय श्री…गाने से राजस्थान के करौली में शुरू हुई हिंसा और आगजनी…देखे वीडियोhttps://t.co/FpjzZzWDxk https://t.co/IpmlvI8gfz
— Satya Prakash (सत्य प्रकाश) (@Satyalivelko) April 3, 2022
उन्होंने बताया कि पुलिस ने देर रात दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर शांति बहाली और सद्भाव के प्रयासों पर चर्चा की। जयपुर रेंज के आईजी ने कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। करौली में अमन बहाली पुलिस की प्राथमिकता है। घटना में शामिल 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सीएम अशोक गहलोत घटना को लेकर सख्त
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि करौली की घटना में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम गहलोत ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम ने कहा कि करौली की घटना को लेकर डीजीपी से बात की है और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
सीएम ने दोनों समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। करौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने करौली की घटना को गहलोत सरकार की नाकामी बताया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )