कांग्रेस पार्टी के भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश में भी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का कहना है कि ये विरोध देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सोमवार को भारत बंद के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए तमाम व्यापारी संगठनों से बात की जा रही है और कल का भारत बंद बीजेपी की गलत आर्थिक नीति के खिलाफ होगा. इस दौरान राजबब्बर ने दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर भी कई सवाल उठाए.
राजबब्बर से जब ये पूछा गया कि क्या कांग्रेस के अलावा इस बंद को दूसरी राजनीतिक पार्टियों सपा और बसपा का भी समर्थन प्राप्त है. इस पर राजबब्बर ने कहा कि सपा और बसपा अपने स्तर से सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
राजबब्बर ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के दूसरे और अंतिम दिन भी जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई. न ही महंगाई, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और राफेल डील पर बीजेपी के किसी नेता ने कोई चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ये साबित करना चाहती है कि वह जनता के मुद्दों को न लेकर मैनेजमेंट की सोच पर आगे बढ़ रही है.
वह यह बताना चाहते हैं कि चुनाव जनता नहीं, बल्कि मैनेजमेंट जिताता है. बीजेपी ये साबित करना चाहती है कि उसे आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है. देश में बढ़ती महंगाई पर एनडीए के ही घटक दल उसका विरोध करने लगे हैं. शिवसेना ने पूरी मुंबई में पेट्रोल के बढ़ते दामों पर होर्डिंग लगाकर नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार कम हो रहे हैं, उसके बावजूद ये सरकार दाम क्यों कम नहीं कर रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )