बॉलीवुड: इस साल के सबसे बड़े बजट की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया हैं. फिल्म के रिलीज़ के पहले से ही लोगों में उत्साह बना हुआ हैं, आपको जानकार हैरानी होगी की इस फिल्म ने पहले दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 2.64 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है. 600 करोड़ में बनी इस फिल्म ने एक्टर रजनीकांत और अक्षय की जोड़ी को बेहद पंसद किया जा रहा है. फिल्म में विलन का रोल निभाने वाले अक्षय कुमार के फैन्स ने उनको इस अवतार को बेहद पसंद किया है. अपने पहले दिन की कलेक्शन से 2.0 ने फिल्म काला एंड सरकार को भी पछाड़ दिया है.
बताया जा रहा है कि 2.0 फिल्म बाहुबली का भी रिकोर्ड तोड सकती है. और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्ल की लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. 10 हजार 5000 से ज्यादा सिनेमा में इस फिल्म को रिलीज किया गया है. फिल्म में नई कहानी दिखाई गई है और ऐसे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी चुनी जा सकती है.
Also Read: करिश्मा शर्मा की बिकिनी फोटोज वायरल, फैंस हुए मदहोश