रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने पहले दिन ही कमाए 2.64 करोड़, तोड़ सकती है बाहुबली का रिकॉर्ड

बॉलीवुड: इस साल के सबसे बड़े बजट की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया हैं. फिल्म के रिलीज़ के पहले से ही लोगों में उत्साह बना हुआ हैं, आपको जानकार हैरानी होगी की इस फिल्म ने पहले दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 2.64 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है. 600 करोड़ में बनी इस फिल्म ने एक्टर रजनीकांत और अक्षय की जोड़ी को बेहद पंसद किया जा रहा है. फिल्म में विलन का रोल निभाने वाले अक्षय कुमार के फैन्स ने उनको इस अवतार को बेहद पसंद किया है. अपने पहले दिन की कलेक्शन से 2.0 ने फिल्म काला एंड सरकार को भी पछाड़ दिया है.

 

बताया जा रहा है कि 2.0 फिल्म बाहुबली का भी रिकोर्ड तोड सकती है. और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्ल की लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. 10 हजार 5000 से ज्यादा सिनेमा में इस फिल्म को रिलीज किया गया है. फिल्म में नई कहानी दिखाई गई है और ऐसे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी चुनी जा सकती है.

 

चेन्नई में फिल्म 2.0 के रिलीज के पहले दिन ही 2.64 करोड़ कमा लिए है. (photo credit akshay kumar instagram)

 

Also Read: करिश्मा शर्मा की बिकिनी फोटोज वायरल, फैंस हुए मदहोश

 

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 अभी रिलीज ही क्या हुई फिल्म ऑनलाइन भी लीक हो गई है. वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया जिसके बाद फिल्म मेकर्स को इसका नुकसान भी हो सकता है. अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों को पसंद आ रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )