बॉलीवुड: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ एक ऐसी बिगगेस्ट ब्लॉकबस्टर 3D फिल्म है जिसको देखने का पूरा मज़ा थिएटर में ही आएगा. इस फिल्म के निर्देशन में शंकर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है इसका बजट लगभग 600 करोड़ रुपये है, इस फिल्म के ग्राफिक्स और VFX पर काफी काम किया गया है. साथ ही फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है जो कि हिंदी, तेलुगु और तमिल है. इतनी मेहनत के बाद फिल्ममेकर्स को इतनी बड़ी फिल्म के लीक हो जाने का डर था और इसके चलते मद्रास हाईकोर्ट ने करीब 12000 वेबसाइट को ब्लॉक करने के आदेश दे दिए थे लेकिन उसके बाद भी फिल्म लीक हो गई है.
इतने खास इंतजाम करने के बाद भी तमिल रॉकर्स और दूसरी पायरेसी वेबसाइट ने फिल्म को लीक कर दिया है. इतना ही नहीं रिलीज के एक घंटे के अंदर ही फिल्म HD प्रिंट में लीक हो गई है. मेकर्स ने फिल्म लीक ना हो इसके लिए अपनी एक टीम भी लगाई थी. एक्टर विशाल इस टीम को लीड कर रहे हैं और उन्होंने राज्य सरकार को उन वेबसाइट की लिस्ट सौंपी थी जहां से फिल्म लीक हो सकती थी. सरकार ने कुछ साइट्स को ब्लॉक भी करवाया लेकिन तमिल रॉकर्स को बैन नहीं करवा पाई और वहीं से फिल्म लीक हो गई.
फिल्म का पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो ये 70 करोड़ रुपये का हो गया है और वहीं अगर सिर्फ हिंदी वर्जन में इसके कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिली और सभी साउथ के दर्शक रजनीकांत को पर्दे पर देख खूशी से झूम उठें. तो वहीं अक्षय और रजनीकांत का एक साथ पर्दे पर आना ही फिल्म को शानदार कर देता है और इसके साथ ही फिल्म में जबरदस्त VFX का कमाल भी देखने को मिला.
Also Read: इस वजह से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो सकती है रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0, जानिए कैसे?
Also Read: सिर्फ दो घूँट पीकर अदिति राव हैदरी ने किया ऐसा सेक्सी डांस कि देखने वाले हुए मंत्रमुग्ध
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )