सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अलग स्टाइल के चलते सभी के दिलों पर राज करते हैं। चाहे फिल्म में अदाकारी की बात हो या फिर उनके काम करने का अंदाज बिल्कुल हटकर होता है। फिलहाल लखनऊ में पहली बार अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रजनीकांत अपनी क्रू टीम के चलते चर्चा में हैं।
करीब 700 से अधिक सदस्यों के साथ पुराने लखनऊ की भव्य इमारतों के आसपास उनकी फिल्म के दृश्य फिल्माएं जा रहे हैं। ये प्रोडक्शन व यूनिट सदस्य दक्षिण भारत से बुलवाए गए हैं। इनके साथ राजधानी के कई मंझे कलाकार भी शामिल हैं। इतने बड़े क्रू के लिए प्रोडक्शन यूनिट की ओर से शहर में गोमतीनगर, हजरतगंज, चारबाग समेत कई इलाकों के करीब 10 की संख्या में थ्री व फाइव स्टार होटल बुक कराए गए हैं। पहली बार रजनीकांत जैसा कलाकार शहर आया, उसकी मूवी की शूट हो रही। रजनीकांत की जंबो मूवी का लोकल प्रोडक्शन देख रहे लोकल लाइन अप प्रोड्यूसर जफर व इकबाल ने बताया कि रजनी सर के साथ करीब 700 से अधिक लोगों का क्रू चेन्नई-मुंबई से फ्लाइट, पूरी ट्रेन बुक कर यहां पहुंचा है।
Also Read : सुहाना खान का बोल्ड लुक देखकर यूजर्स बोले- साफ़ साफ़ बताओ दिखाना क्या चाहती हो
उनके लिए होटलों में लगभग 400 कमरे बुक करवाए गए हैं। लग्जरी एसयूवी समेत करीब 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला उनके आवागमन के लिए पहले दिन से लगा हुआ है। हर दिन उनकी शूट में लोकल आर्टिस्ट और लोकल क्रू को जोड़ा जाए तो ये संख्या 900 से एक हजार के आसपास पहुंच रही है। इकबाल के मुताबिक लखनऊ में घर होने के बावजूद खुद उनकी इतनी व्यस्तता रही कि तीसरे दिन वो अपने घर चंद घंटों के लिए पहुंच सके। मालूम रहे कि इससे पहले चेन्नई में चल रहे शूट के लिए रजनीकांत ने लखनऊ से भारी भरकम कलाकारों का ग्रुप बुलवाया था। इससे पहले लखनऊ में शूट हो चुकी फिल्मों में इतना भारी भरकम क्रू यूनिट शामिल नहीं हुआ। शूटिंग में मंगलवार को कांवड़ियों की बम बम संग कई शॉट फिल्माए गए। ईवनिंग शिफ्ट में जानकीपुरम में एक गौशाला के भीतर और बाहर ये शूट स्थानीय कलाकारों संग हुए।
Also Read : आखिर क्यों रखती है सोनम कपूर, आनंद आहूजा के साथ बेड टाइम पर लाइट ऑन
पुराने लखनऊ में रूमी गेट के आसपास चल रही शूटिंग के दौरान रजनीकांत ने लोकल कलाकारों से शहर के जायका के बारे जानकारी ली है। उन्होंने देश-दुनिया में प्रसिद्ध लखनवी कबाब के बारे में सुनते ही शूटिंग के बाद इत्मिनान से इनका जायका लेने की बात कही। इकबाल के मुताबिक लोग मानकर चल रहे कबाब की ये दावत भी उन्हीं के स्टाइल में होगी, जब पूरा जंबो ग्रुप उनके साथ इसे चखेगा।
Also Read : ईशा गुप्ता ने पार की सारी हदें, बेड पर लेटकर किया ऐसा गंदा काम कि यूजर्स बोले- हम तैयार हैं
Also Read : रजनीकांत की फिल्म 2.0 का टीजर रिलीज़, भयंकर तबाही मचाते हुए दिखा अक्षय का डेविल लुक
फिल्म में एक राजनेता का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जल्द ही रजनीकांत से आमने-सामने होगा। उनके साथ कुछ डायलॉग और एक्शन सीन के अलावा कई इनडोर शूट होने हैं। एक आउटडोर शूट होना है, लेकिन ये रियल लोकेशन पर होगा या सेट बनवाया जाएगा इसको लेकर विचार जारी हैं। हालांकि एक नामी कॉलेज में एक बड़ा सेट बन रहा है, डायरेक्टर ने उसे अगर पास किया तो शूट वहीं होगा। नवाज का शूट 15 सितंबर से 22 के आसपास होना बताया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )