उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले तक एक वारंटी अपराधी का पीछा करती आयी राजस्थान पुलिस (Rajsthan Police) को उस समय लेने के देने पड़ गए, जब पुलिस टीम एक स्कूल (School) में घुसकर वारंटी की पिटाई कर दी. इस पर जब स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने रोक टोक की तो उनके साथ भी अभद्रता की गई. इसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और राजस्थान पुलिस टीम को यूपी के ही थाने में राजीनामा करना पड़ा. बताया जा रहा है कि राजस्थान के एक मुकदमा में वारंटी चल रहे मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव बरेण्डा निवासी लखना गुर्जर को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने मनसुखपुरा पुलिस को बिना सूचना दिए गुरुवार वारंटी का पीछा किया.
Also Read: बागपत: गोकशी में लापरवाही दिखाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, एसपी ने पूरी चौकी को किया निलम्बित
इस दौरान पुलिस से बचने के लिए वारंटी क्षेत्र के ही मेदीपुरा गांव स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में घुस गया. राजस्थान राजाखेड़ा पुलिस ने वारंटी को स्कूल से दबोच कर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई और वो दहशत में आ गए. जिसके कारण स्कूल स्टाफ ने वारंटी को बचाने के साथ बीच-बचाव किया जिस पर पुलिस ने स्कूल स्टाफ के साथ भी जमकर मारपीट की.
Also Read: लखनऊ: ऑन ड्यूटी घूस लेते हुए दारोगा-सिपाही का Video वायरल, SSP ने किया सस्पेंड
इस हंगामे के बाद मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मनसुखपुरा पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस सभी को थाने ले गई. ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा. ग्रामीणों का हंगामा देख बैकफुट पर आई पुलिस ने स्कूल संचालक और स्टाफ के साथ बच्चों से अभद्रता मारपीट पर माफी मांगी. इस पर ग्रामीण शांत हुए और मनसुखपुरा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने राजस्थान पुलिस और स्कूल स्टाफ से राजीनामा कराया.
Also Read: आगरा के बाद अब कासगंज में हुई होमगार्डों की छंटनी, 300 को किया गया ड्यूटी से मुक्त
वहीं, स्कूल संचालक शैलेंद्र तोमर का आरोप है कि ‘वारंटी को राजस्थान पुलिस सिविल ड्रेस में जमकर पीट रही थी. जिससे बच्चों में दहशत फैल गई. जिसका हम लोगों ने विरोध किया. साथ ही उक्त व्यक्ति को बचाया. जिस पर आक्रोशित पुलिसकर्मियों ने स्टाफ के साथ मारपीट कर दी’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )