उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए बीजेपी के 8 प्रत्याशियों ने मंगलवार यानी आज विधानभवन में नामांकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व विधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, डॉ के लक्ष्मण और मिथलेश कुमार शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सदस्य में से भाजपा गठबंधन के पास 275 सदस्य हैं, जोकि इनके पक्ष में मतदान करेंगे। भाजपा के आठों प्रत्याशी भाजपा प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 11.30 बजे नामांकन करने विधानभवन पहुंचे थे।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 10 जून को पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. उसी दिन मतगणना भी होगी।
राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के कोटे की रिक्त हो रहीं 11 सीटों के लिए भाजपा ने आठ और सपा ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा ने छह प्रत्याशी रविवार को घोषित कर दिए थे। इनमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, गोरखपुर के पूर्व विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. दर्शना सिंह, राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद और चौरी-चौरा की पूर्व विधायक संगीता यादव के अलावा वर्तमान में राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर थे।
ऐसे में संकेत मिल गए थे कि नागर के साथ जिन अन्य चार सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें से किसी को दोबारा मौका नहीं मिलेगा। दो शेष प्रत्याशियों की घोषणा की प्रतीक्षा कई दावेदारों को बेचैन किए हुए थी। देर रात पार्टी ने डा. के. लक्ष्मण और मिथलेश कुमार के नाम की घोषणा कर दी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )