Rajya Sabha Election: जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, SP-RLD गठबंधन से होंगे प्रत्याशी

राष्ट्रीय लोक दल के चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को लेकर कई दिनों से चली आ रही कयासबाजी को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने खत्म कर दिया है। सपा ने गुरुवार को ऐलान किया है कि जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा (Rajya Sabha Election) के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल के बाद जयंत चौधरी को उच्च सदन भेजने का समाजवादी पार्टी का निर्णय 2024 के लोकसभा चुनाव को देखकर हुआ है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को उच्च सदन में भेजकर समाजवादी पार्टी सहयोगियों को बड़ा संदेश देने के प्रयास में है। माना जा रहा है कि जयंत चौधरी जल्दी ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Also Read: योगी सरकार ने सपा राज में पाले गए गुंडो और माफियाओं के नाश करने का बीड़ा उठाया है: स्वतंत्र देव सिंह

इससे पहले राज्यसभा चुनाव के लिए सपा की ओर से बुधवार को कपिल सिब्बल और जावेद अली खान ने नामांकन दाखिल किया था। अटकलें लगाई जा रही थीं कि तीसरे उम्मीदवार के रूप में सपा अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उतार सकती है। हालांकि, सपा ने साफ कर दिया है कि जयंत चौधरी तीसरे उम्मीदवार होंगे। बताया जा रहा है कि सपा डिंपल यादव को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में उतार सकती है।

उत्तर प्रदेश के कोटे से 11 सीटें जुलाई में खाली होने वाली हैं, जिन पर चुनाव होना है। इनमें से 10 सीटों पर तो रिजल्ट लगभग साफ हैं। इनमें से 7 सीटों पर बीजेपी की जीत तय है। वहीं, तीन सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में आसानी से जाएंगे। हालांकि, 11वीं सीट पर कौन जीत दर्ज करेगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )