जब से राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में कदम रखा है तब से वो दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। पर अब लगता है कि उनकी हरकतें घर के लोगों को रास नहीं आ रहीं। दरअसल, हाल ही में प्रसारित किए गए एक एपिसोड में राखी सावंत ने निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं रखी ने निक्की को गंदी गंदी गालियां भी दी। जिसके बाद निक्की अकेले में बैठ कर रोने लगीं।
राखी ने उठाए कैरेक्टर पर सवाल
हाल ही में सामने आए एक प्रोमो में दिखाया गया कि राखी सावंत इन प्रोमो में निक्की तंबोली के लिए कई तरह की बातें कहते हुए उनको कैरेक्टरलेस बता रही हैं। राखी कह रही हैं, ये निक्की तो चुगलखोर है। ये मर्दों को कोने में ले जाती है। ये तरह-तरह की चुगलीबाजी करती है। इसको दूसरा राखी सावंत बनने का शौक चढ़ा हुआ है। राखी ने ये भी कहा कि निक्की परफ्यूम लगाकर मर्दों को कोने में ले जाती है।
इसके बाद भी राखी सांवत कहती दिख रही हैं, ये निक्की चुडै़ल मेरा दोस्त चुराना चाहती है। इस पर निक्की कहती हैं कि वह राहुल महाजन के साथ 12 साल की दोस्ती बताती हैं लेकिन 12 बार भी उससे नहीं मिली हैं। इस पर राखी निक्की से कहती हैं कि तूने राहुल महाजन को चुरा लिया है। तू लोगों के दोस्त चुरा लेती है। इसके बाद राखी राहुल से भी पूछती हैं कि क्या तुमने ये बोला है मैं तुम्हारी दोस्त नहीं हूं तो फिर मुझसे इतने कपड़े क्यों धुलवाए?
राखी और निक्की में टास्क के दौरान हुई थी अनबन
बता दें कि बिग बॉस’ में हुए बीबी डक पार्क टास्क के दौरान राखी और निक्की के बीच कुछ अनबन हो गई थी जिसके बाद राखी ने उन्हें काफी गालियां दी थीं। उसके बाद से दोनों के बीच काफी पंगेबाज़ी देखी जा रही है। राखी बार-बार किसी न किसी बहाने से निक्की का मज़ाक उड़ा रही हैं और ये बात निक्की को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। इतना ही नहीं 17 दिसंबर के एपिसोड में राखी ने निक्की और मनू पंजाबी के बीच हुई दोस्ती को लेकर भी उनकी इशारों-इशारों में काफी खिंचाई की थी जो दोनों को ही पसंद नहीं आ रही थी।
Also read: Bigg Boss 14: तो क्या शादीशुदा हैं राखी सावंत?, अर्शी खान ने किया चौंकाने वाला दावा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )