BB15 : राखी सावंत ने की हदें पार, रितेश को किया ऑनस्क्रीन KISS, भड़के यूज़र्स

टेलीविजन के मशहूर शो बिग बॉस में जब से राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री हुयी है तब से शो सुर्खियों में बना हुया है. हालांकि रितेश के ऊपर बीच में कई तरह के इल्जाम भी लगे कि वो भाड़े के पति हैं लेकिन दोनों ने ही इन बातों को इगनोर कर दिया. अब इस बार राखी और उनके पति रितेश की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें दोनों किस करते हुये दिख रहे हैं. दोनों की ये फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स काफी भड़क गए हैं. सभी ने राखी और रितेश को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. हाल ही में रितेश का एक और वीडियो वायरल होने लगा जिसमें वे अपनी पहली पत्नी और बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं.

ऑनस्क्रीन किया लिप-लॉक

जानकारी के मुताबिक, नये एपिसोड में राखी और रितेश को ऑनस्क्रीन लिप-लॉक करते देखा गया. दोनों गार्डन एरिया में कुछ घरवालों के साथ बैठे हुए थे और अपनी शादी की बातें शेयर कर रहे थे. तभी घरवालों ने उनसे एक दूसरे को किस करने की डिमांड की और ‘किस, किस, किस’ चिल्लाने लगे. तब रितेश राखी के नजदीक गए. आंखों में आंखें डालकर राखी-रितेश ने लिप किस किया. ऐसा करते हुए रितेश ज़रा भी नहीं शर्माए, लेकिन राखी उनके हाव-भाव देखकर हैरान हो गईं. इतना सब होने के बाद घरवालों ने दोनों को चिढ़ाना शुरू कर दिया, जिसके बाद राखी शर्म से लाल हो गईं. हालांकि दोनों की ये फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स काफी भड़क गए हैं. सभी ने राखी और रितेश को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

रितेश की फोटो वायरल

राखी सावंत ने इस सीजन में रितेश के साथ ग्रैंड एंट्री मारी थी. कुछ दिनों बाद खबर आई थी कि राखी सावंत के पति रितेश फेक हैं और वह शो में ही कैमरामैन की नौकरी करते थे. बाद में मेकर्स ने शो में मसाला डालने के लिए राखी का पति बनाकर उन्हें भेज दिया है. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी. अब फैन पेज ने जबसे रितेश की फोटो शेयर की है, तभी से सोशल मीडिया पर भूकंप आया हुआ है. रितेश सिंह के नाम से एक फैन ने ट्विटर पर पेज बनाया हुआ है. यह पेज वैरिफाइड नहीं है, लेकिन जो दो फोटोज शेयर हुई हैं, वे काफी शॉकिंग हैं.

ALSO READ : BB15 : ‘धोखेबाज और धमकाने वाला व्यक्ति है उमर रियाज’, डिजाइनर ने लगाये कई गंभीर आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )