बिग बॉस के दर्शकों की चहेती राखी सावंत अपनी हरकतों से लगातार लोगों को अपना फैन बना रहीं हैं. राखी अक्सर घर में कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिसकी वजह से न केवल घर के सदस्य बल्कि बहार के लोग भी उन्हें पसंद करने लगते हैं. हाल ही में वो खुद को MBBS डॉक्टर बता रहीं हैं. इस दौरान जब राहुल वैद्य उनसे MBBS फुल फॉर्म पूछते हैं तो वो अभिनव के पास ये पूछने जाती हैं. इस पूरे वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है.
लोग कर रहे पसंद
चैनल द्वारा दिखाए गए वीडियो में घर में राखी अब खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बता रही हैं और लोगों की बीमारियों से बचने के लिए सलाह दे रही हैं. राखी सावंत इस दौरान अली गोनी और राहुल वैद्य को अपने डॉक्टर होने का सबूत पेश करती हैं और ये दोनों मजाकिया तौर पर राखी को परेशान करते नजर आ रहे हैं. राहुल ने जब राखी से एमबीबीएस की फुल फॉर्म पूछी तो राखी के चेहरे के हाव-भाव देखने लायक थे.
राखी छींक का बहाना कर बाहर गईं और बाकी के सदस्यों से उन्होंने इसकी फुलफॉर्म पूछी. बड़ी बात ये है कि घर में किसी को फूल फॉर्म नहीं आती. जिसके बाद रुबीना अभिनव ने जो बताया राखी ने वही आकर अली और राहुल को बता दिए. जिसके बाद सब बहुत हँसे.
पति रितेश कर रहे राखी को सपोर्ट
राखी संवंत को न सिर्फ घर के लोग बल्कि जनता भी काफी पसंद कर रही है. राखी की शो में एंट्री के बाद से उनके पति रितेश सामने आकर मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. रितेश बिग बॉस के घर में रह रहीं अपनी पत्नी का सपोर्ट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भी घर में एंट्री करने की बात भी कही थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )