राखी सावंत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिस वजह से मीडिया उनके बारे में जानना चाहता है वहीं पब्लिक उन्हें ट्रोल करने लगती है. हाल ही में उन्होने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी ट्राइबल लुक में नजर आ रहीं हैं. वीडियो सामने आते ही लोगों ने एक बार फिर से राखी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगों ने राखी के इस लुक को आदिवासी तक बता दिया.
काफी अलग था ये लुक
जानकारी के मुताबिक, राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे खुद को ‘ट्राइबल लुक’ कैरी किया बता रही हैं. वे न्यूड कलर की मल्टी लेयर्ड मिनी स्कर्ट, स्टोन स्टडेड बिकिनी टॉप और सिर पर फेदर्स से लैस हेवी मुकुट लगाए खड़ी हैं. उन्होंने इस लुक में डांस करते हुए अपने लुक को ‘आदिवासी लुक’ बताया है. उनके इस गेटअप को लोगों ने ट्रोल कर दिया है.
यूजर्स ने दी डिजाइनर बदलने की नसीहत
कुछ यूजर्स ने राखी को अपना डिजाइनर बदलने की नसीहत दी तो कुछ से उनके फैशन चॉइस को उर्फी जावेद से जोड़ा. एक यूजर ने लिखा- ‘उर्फी जावेद की पूर्वज हैं राखी सावंत और अब ये क्लियर हो गया है.’ एक यूजर ने लिखा- ‘तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया.’ दूसरे ने लिखा- ‘आलिया की शादी में आदिवासी डांस के लिए बुलाया है, हुबा हुबा बाबूसा.’ एक ने राखी को बुरी तरह ट्रोल करते हुए कहा- ‘इसे कौआ कहूं या इंसान.’ एक और ने लिखा-‘किस जंगल से आ गई.’
Also Read : अब दिल्ली दंगों का दर्द दिखाएंगे विवेक अग्निहोत्री!, Kashmir Files के बाद The Delhi Files का ऐलान