शादी के ऐलान के एक हफ्ते बाद ही राखी सावंत ने तोड़ा दीपक से रिश्ता, लगाए ये गंभीर आरोप

कुछ वक्‍त पहले अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कार्ड शेयर कर दीपक कलाल संग शादी करने का ऐलान किया था. कार्ड के अनुसार राखी सावंत और दीपक कलाल 31 दिसंबर को शादी करने वाले थे. शादी की रस्‍मों के लिए दोनों ने लॉस एंजेलिस को चुना था. राखी के बाद दीपक कलाल ने भी शादी का कार्ड शेयर किया था. हालांकि जैसे ही ये खबर आई थी तो लोगों ने संदेह जताया था.

 

Also Read: सुई धागा चैलेंज में राखी सावंत बोली- ##$$ डालने में इतनी मेहनत नहीं लगती जितनी सुई में धागा डालने में लग रही है

 

लोगों का संदेह अब यकीन में बदल गया है. अभी इस बात को एक हफ्ता हुआ है और ये रिश्ता खत्‍म हो गया. लोगों का संदेह अब यकीन में बदल गया है.  अभी इस बात को एक हफ्ता हुआ है और ये रिश्ता खत्‍म हो गया. इस बात की जानकारी भी राखी ने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से दी है. वीडियो में राखी दीपक और अपने रिश्ते पर सवाल उठा रही हैं.  वह उन्हें ब्लॉक करने की धमकी दे रही हैं। वह दीपक पर आरोप लगा रही हैं कि उसके चक्‍कर में आकर उन्‍होंने चीप पुब्लिसिटी स्‍टंट अपनाया. वह कहती हैं कि उन्‍हें इंडस्ट्री में 14-15 साल हो गए हैं और उन्‍होंने कभी ये गंदी चीज नहीं की.

 

https://www.instagram.com/p/Bqt5jxFheHZ/?utm_source=ig_web_copy_link

 

राखी ने ये भी कहा कि उनकी हरकतों की वजह से उनका परिवार उनसे नाराज है. फैंस भी उन्‍हें गलत कह रहे हैं. वह झूठी नहीं है हैं दीपक के चक्‍कर में आकर उन्‍होंने झूठ बोला.  राखी का कहना है कि अब और नहीं.

 

https://www.instagram.com/p/Bq–dkQhjoB/?utm_source=ig_web_copy_link

 

Also Read: राखी सावंत का बेबाक इंटरव्यू वायरल, बोलीं- प्रोडूसर्स से लड़कियाँ साफ़ कहती हैं चाहे मेरी ‘ले लो’ लेकिन हीरोइन बना दो

 

जानें कौन हैं दीपक कलाल
दीपक कलाल सोशल मीडिया के जाने पहचाने शख्‍स हैं. वह रिऐलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का भी हिस्‍सा हैं. वह बीते साल तब सुर्ख‍ियों में आए थे जब उनका फनी वीड‍ियो वायरल हुआ था. दीपक पुणे के रहने वाले हैं. दीपक माता वैष्‍णो देवी के दर्शन दर्शन के दौरान भी विवाद में फंसे थे.

 

Also Read: मदहोश होकर इस बेतुके अंदाज में राखी सावंत ने दी पुरुषों को कॉन्डम इस्तेमाल करने की सलाह

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )