बॉलीवुड: इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन और आइटम गर्ल राखी सावंत ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई भी दी। इस बीच राखी सावंत ने बिग बॉस 12 के एक्स कंटेस्टेंट और भजन सम्राट अनूप जलोटा को लेकर बड़ी बात कह दी है। यह बात सुनकर अनूप जलोटा के फैंस भी हैरान हो जाएंगे।
राखी सावंत हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट के बिग बज शो में पहुंची। इस शो के अंदर बिग बॉस 12 से जुड़ी बातों पर चर्चा की जाती हैै। इस शो के होस्ट और कलाकार अपारशक्ति खुराना ने जब राखी सावंत से यह पूछा कि बिग बॉस 12 में उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है। इस पर उन्होंने कहा कि श्रीसंथ, लेकिन उन्हें घर जाने की जल्दी नहीं दिखाई चाहिए।
इसके बाद शो में अपारशक्ति खुराना ने राखी सावंत के बीते दिनों ब्रेस्ट डोनेट करने वाली बात का जिक्र करते हुए कहा कि अगर जसलीन को कुछ डोनेट करना हो तो उनका क्या करना चाहिए..?? इस बात का जवाब देते हुए राखी सावंत ने कहा कि उन्हें अनूप जलोटा डोनेट कर देने चाहिए क्योंकि वह कपड़े और मेकअप तो डोनेट करेंगी नहीं, इससे अच्छा है कि वह अनूप जलोटा को डोनेट कर दें, ताकि मैं उनके साथ शावर ले सकूं।
राखी सावंत के इस जवाब को सुनकर अपारशक्ति खुराना हंसने लगे। इसके अलावा बिग बज में राखी सावंत ने बिग बॉस 12 में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट की भी चुटकी ली। उन्होंने दीपिका कक्कड़ को हलवाई बताया तो मेघा का भी जमकर मजाक बनाया। हाल ही में राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है ।
Also Read: ‘तानाजी’ की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान हुए बुरी तरह से घायल! जानिए पूरा मामला