बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह क्यूटनेस और फिटनेस की सेन्सेशन क्वीन मानी जाती है. सोशल मीडिया पर आये दिन इनकी खूबसूरत और बोल्ड पोस्ट शेयर होती रहती है, इनकी ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस पोस्ट ने इन दिनों काफी फैंस को दीवाना बना रखा है, फोटो में उनकी क्यूट स्माइल भी दिख रही है. रकुल के इस बोल्ड अवतार को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोटो में एक्ट्रेस ने क्रीम कलर का टॉप पहना हुआ है.
https://www.instagram.com/p/Bo_c9uSgWfh/?utm_source=ig_embed
Also Read: 45 साल की उम्र में भी 22 की लगने वाली मलाइका अरोरा का सेक्सी फिगर देखकर रह जायेंगे दंग
https://www.instagram.com/p/BpQjgP8g8ay/?utm_source=ig_embed
देखिये अन्य तस्वीरें…





बता दें कि रकुल ने हाल ही में श्रीदेवी के किरदार निभाने के चलते काफी सुर्खियों में थी. दरअसल श्रीदेवी का छोटा किरदार निभाने के लिए रकुल ने 2 करोड़ रुपए लिए थे. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर रकुल का फिटने वीडियो वायरल हो चुका है. वायरल वीडियो में रकुल पुशअप करती हुई नजर आई थी. रकुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था. पुशअप लगाते समय काफी मेहनत का ताम होता है पर रकुल को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो पुशअप बड़े आराम से लग रही हैं.





















































