बिहार में मचे गठबंधन के घमासान को लेकर बीजेपी के लिए अच्छी खबर निकलकर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो एलजेपी एनडीए गठबंधन में रहने को राजी हो गयी है. अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि उपेन्द्र कुशवाहा की तरह राम विलास पासवान भी एनडीए का दामन छोड़ देंगे.
Also Read: बीजेपी सांसद ने हनुमान जी को बताया ‘ब्राह्मण’, बालि और सुग्रीव की भी बताई जाति
जानकारी के अनुसार संसद परिसर में आज हुई बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. हालांकि फिलहाल इसकी पुष्ठ जानकारी बाहर नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटें तथा एलजेपी को 6 सीटें दी जाएंगी. वहीं खबर ये भी है कि एलजेपी को बीजेपी के कोटे से राज्यसभा की एक सीट भी दी जाएगी.
Also Read: बुलंदशहर हिंसा: अब 83 पूर्व नौकरशाहों के नाम BJP विधायक का खुला पत्र, पढ़कर रह जायेंगे हैरान
बता दें कि राम विलास पासवान, पशुपति कुमार, चिराग पासवान और रामचंद्र पासवान की शुक्रवार सुबह अरुण जेटली के साथ मुलाकात हुई. संसद भवन में हुई इस बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे.
Also Read: राहुल गाँधी ने उड़ाईं ‘ड्रोन’ नियमों की धज्जियाँ, क्या कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं थी नियमों की जानकारी?
इससे पहले बुधवार को एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपने तेवर तल्ख कर लिए थे. उन्होंने एनडीए के सहयोगियों को भाव नहीं दिए जाने की बात कहते हुए सीट शेयरिंग का समाधान नहीं होने पर नुकसान होने की चेतावनी के साथ 31 दिसंबर का अल्टीमेटम भी दिया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )