प्‍याज की बढ़ती कीमतों से जल्द ही निजात दिलाएगी मोदी सरकार, 1 लाख टन के आयात की तैयारी

आसमान छूते प्याज (Onion) के दामों पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) तेजी से आयात के जरिए आपूर्ति बढ़ा रही है. प्याज के बढ़ते दामों से निजात पाने के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एमएमटीसी को एक लाख टन प्याज आयात करने का निर्देश दिया है. केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामले मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से बताया कि सरकार ने एक लाख टन प्याज आयात करने का फैसला लिया है.


Also Read: अयोध्या फैसला: UP में पूरी तरह शांति का महौल, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं, जानिए योगी सरकार द्वारा उठाए गए कदम


रामविलास पासवान ने ट्वीट में बताया कि ‘सरकार ने प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक लाख टन प्याज के आयात का फैसला लिया है. एमएमटीसी 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयातित प्याज देश में वितरण के लिए उपलब्ध कराएगा और नैफेड को देश के हर हिस्से में प्याज का वितरण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है’.



Also Read: PF घोटाले मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, UPPCL के चेयरमैन व प्रमुख सचिव आलोक कुमार को हटाया


बता दें कि प्याज की आपूर्ति में काफी ज्यादा कमी आई है, ऐसा अनियमित बारिश की वजह से हुआ है. जिससे इस साल 30 से 40 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित हुआ है. प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गई है.


गौरतलब है कि प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए कैबिनेट सचिव ने उपभोक्ता मामलों के सचिव के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक कर देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज की किल्लत की समीक्षा की थी. एमएमटीसी को दुबई एवं अन्य देशों से प्याज का आयात कर देश में इसकी उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )