रमन सरकार का फैसला, नया रायपुर होगा अब अटल नगर

 

छत्तीसगढ़ सरकार की डॉ. रमन सिंह की कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कई निर्णय लिए गए. रमन कैबिनेट ने पहली इकोफ्रैंडली डेवलप सिटी के रूप में एशिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले नया रायपुर का नाम अटल नगर करने का निर्णय लिया. साथ ही बिलासपुर विश्वविद्यालय भी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर होगा. इसके साथ ही प्रदेश में हर साल एक ​कवि को अटल जी के नाम से सम्मानित करने व पुलिस बटालियन में एक पोखरण बटालियन बनाने का निर्णय भी रमन कैबिनेट ने लिया है.

 

चुनावी साल में रमन कैबिनेट ने गरीबों को बड़ी सौगात देने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ऐलान किया है कि गरीबों को हर महीने 40 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके बाद 100 रुपये फ्लैट रेट में प्रतिमाह गरीबों को बिजली उपलब्ध होगी. इससे 12 लाख उपभोक्ताओं को सीधा फायदा दिया जाएगा.

 

रमन कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम के गठन का निर्णय भी लिया. भिलाई सहित पूरे प्रदेश में डेंगू के प्रकोप को लेकर सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि डेंगू से निपटने कार्रवाई को लेकर सभी चिकित्सकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण रूप से कार्रवाई की जा रही है.

 

सीएम डॉ. रमन सिंह ने बताया कि नया रायपुर में पांच एकड़ में अटल स्मारक बनाया जाएगा. इसके साथ ही पांच सितंबर से शुरू हो रही राज्य सरकार की द्वितीय चरण की विकास यात्रा अटल यात्रा के नाम पर होगी. सीएम डॉ. सिंह ने ​कहा कि नया रायपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनवरण किया जाएगा. रमन कैबिनेट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि का प्रस्ताव भी पास किया.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )