समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) रामचरित मानस (Ramcharit Manas) पर दिए अपने बयान पर कायम हैं। इसके साथ ही उन्होंने साधु-संतों को भी लेकर विवादित बयान दे डाला, जिसकी वजह से साधु-सतों का पारा हाई हो गया है। अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने मौर्य के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे ब्राह्मणों और साधु-संतों का अपमान बताया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने पर 21 लाख रुपए का इनाम देने का ऐला कर दिया है।
दरअसल, सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते 29 जनवरी को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों, दलितों-पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूंगा, जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती उसी प्रकार इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा।
इस बयान को लेकर महंत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने ब्राह्मणों और संतों-महंतों को कुत्ता कहा है। महंत राजू दास ने रविवार को एक वीडियो जारी किया। इसमें स्वामी प्रसाद को सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अभी तक अखिलेश यादव कह रहे थे कि हम किसी भी धर्म का अपमान नहीं करते। लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य का लगातार साधु-संतों को आतंकी और अपशब्द कहना, रामचरितमानस को लेकर उल्टी सीधी टीका टिप्पणी करना जारी है। आपने (अखिलेश यादव) स्वामी प्रसाद मौर्य का डिमोशन करने की जगह उनका प्रमोशन कर दिया। इसको लेकर साधु-संतों में नाराजगी है।
हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने किया एलान, कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख का ईनाम देंगे. pic.twitter.com/x3q9F7lEnU
— Priya singh (@priyarajputlive) January 29, 2023
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करेगा, उसे हम 21 लाख का इनाम देंगे। इसके साथ ही उन्होंने रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी, तो हिंदू जनमानस खुद उन लोगों पर कार्रवाई करेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )