उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता पर एसिड अटैक (Acid Attack) किया गया है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि जिस युवक पर उसने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, वह लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा थी। लेकिन जब पीड़िता उसके दबाव में नहीं आई तो उसने एसिड से हमला कर दिया। पीड़िता ने बताया कि तीन युवकों फैसल, रफत और एक अन्य युवक ने यह हमला किया है।
जानकारी के अनुसार, एसिड अटैक का ये मामला रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के मुताबिक, दुष्कर्म के केस में आरोपी पक्ष उस पर समझौते का दबाव बना रहा था, लेकिन जब पीड़िता ने समझौते से इंकार कर दिया तो आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर एसिड से हमला कर दिया। आनन-फानन में पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Also Read: एटा में ‘आयुषी’ बनी ‘आयशा’, छात्रा का अपहरण कर जबरण धर्मांतरण और बलात्कार, अब तक 6 गिरफ्तार
वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हमले में फैसल, रफत और अन्य युवक शामिल था। पीड़िता ने बताया कि रफत ने उसपर तेजाब डाला और फैसल ने उसे पकड़कर रखा था। दुष्कर्म के मामले में मुकदमा फैसल के भाई मुजम्मिल के साथ चल रहा है, जिसमें आरोपियों द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा था।
सीओ धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )