UP के माफियाओं में ‘बाबा के बुलडोजर’ का खौफ!, रामपुर में अहसान खान खुद अपना मकान गिराने की लगा रहा अर्जी

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्रामीण अहसान खान (Ahsan Khan) ने खुद ही ग्राम समाज के तालाब पर बने अपने ही मकान को अवैध बताकर उसे तोड़ने की अर्जी प्रशासन को दी है। अहसान खान ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपना निर्माण गिरवाने की गुहार लगाई और प्रशासन ने अगले ही दिन से कार्रवाई प्रारंभ कर दी। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी सहित राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार, शाहबाद क्षेत्र के गांव मत्तिरपुर के रहने वाले अहसान खान का पुश्तैनी मकान सरकारी तालाब की जमीन पर बना हुआ है, जिसको उन्होंने खुद कुबूल किया और सरकार से उसको तोड़ने की गुहार लगाई। अहसान खान ने उपजिलाधिकारी शाहबाद को तहरीर देकर बताया कि उनका एक पुश्तैनी मकान गांव में स्थित तालाब में बना हुआ है, लिहाजा उस मकान को गिरा दिया जाए।

Also Read: गाजियाबाद: पेट्रोलपंप कर्मी से 22 लाख लूट मामले में शातिर बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली

जानकारी के अनुसार, मत्तिरपुर अहरौला में स्थित तालाब की जमीन पर लगभग 90 मकान बने हुए हैं। अधिकारियों राजस्व टीम के पहुंचने से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मत्तिरपुरपुर अहरौला के रहने वाले अहसान खान ने अधिकारियों को दरखास्त देकर कहा है कि सबसे पहले उसका मकान तोड़ा जाए।

इसके बाद बाकी अवैध कब्जेदारों के और केवल मत्तिरपुर में नहीं, जिले में जहां जहां भी अवैध कब्जे हैं। उन सभी को ध्वस्त किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि यह आबादी लगभग 50 -60 साल पुरानी है और मकान भी इतने ही पुराने बने हुए हैं। अब पुराने मकान टूट कर के पक्के मकान बन गए हैं।

Also Read: मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही पुलिस, संपत्ति की भी जांच जारी

एसडीम शाहबाद अशोक चौधरी ने बताया की शिकायत मत्तिरपुरपुर अहरौला के रहने वाले अहसान खान ने शिकायत की थी। मौके पर निरीक्षण किया गया गांव की आधे से ज्यादा आबादी तालाब में बनी हुई है। पैमाइश कराकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अगर खुद खाली कर देते हैं तो ठीक है, वरना फिर मकानों को तुड़वाया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )