‘संभल पर शोर तो रामपुर में मुस्लिमों पर हुए अत्याचारों पर चुप्पी क्यों साधी?’, अखिलेश से आजम की नाराज़गी फिर छलकी

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व मंत्री आजम खां (Azam Khan) ने संभल मामले पर अपने दर्द का इज़हार करते हुए कहा कि रामपुर में मुस्लिमों पर हुए जुल्मों और बर्बादी पर किसी ने आवाज़ नहीं उठाई। उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भी मुस्लिमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

Also Read: गंगा एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों को मिलने जा रहीं ये खास सुविधाएं, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला

आजम खां ने सपा के जिलाध्यक्ष के माध्यम से एक पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने सपा से अपील की कि वह संसद में रामपुर में हुए अत्याचारों का मुद्दा उतनी ही मजबूती से उठाए जितना कि संभल का। उन्होंने कहा कि रामपुर के अनुभवों के बाद ही संभल में हमला हुआ है, और सपा को इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

rahul gandhi

इंडिया गठबंधन पर तंज़

आजम खां ने अपने पत्र में इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा, “रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश रहा और मुस्लिम लीडरशिप को समाप्त करने की कोशिश करता रहा।” उन्होंने गठबंधन से मुस्लिमों के मुद्दे पर स्पष्टता की मांग की और कहा, “अगर मुसलमानों के वोट का कोई मूल्य नहीं है, तो यह सवाल उठेगा कि उनके वोट का अधिकार रहना चाहिए या नहीं।” उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ हो रहे हमलों और उनके वर्तमान हालात पर गठबंधन को खुलकर अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए।

Also Read: संभल के बाद अब जौनपुर अटाला मस्जिद का होगा सर्वे, हिंदू पक्ष देवी मंदिर का कर रहा दावा

रामपुर मामले में सुनवाई

आजम खां के खिलाफ रामपुर के 27 मामलों में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली रिवीजन याचिका पर सुनवाई कल एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी। इन मामलों में जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की ज़मीन जबरन मिलाने का आरोप है। निचली अदालत ने इन मामलों को एक साथ सुनने से मना कर दिया था, जिस पर आजम खां ने रिवीजन याचिका दायर की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )