रामपुर: सपा नेता आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, BJP विधायक की शिकायत पर बड़ा एक्शन

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) के हमसफर रिजॉर्ट (Humsafar Resort) पर बुलडोजर चलाया गया है। तीन बुलडोजर मिलकर इस रिजॉर्ट को तोड़ने में जुटे हैं। बाउंड्रीवाल ढहाई जा चुकी है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। यह एक्शन शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद लिया गया है।

ग्राम समाज की जमीन पर बनाया था रिजॉर्ट

सपा नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं। यह रिजॉर्ट आजम की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह के नाम है। रिजॉर्ट ग्राम समाज की जमीन पर बनाया गया था। प्रशासन ने इसे ढहाने का नोटिस दिया था तो की तंजीन फातिमा कोर्ट चली गईं थीं। बाद में वह कोर्ट में केस हार गई थीं।

Also Read: Hathras Stampede: राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ मामले में CM योगी को लिखा पत्र, कहा- बढ़ाई जाए मुआवजे की राशि

जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया था। इसमें कहा गया था कि रिसोर्ट में खाद के गड्डों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है, जिसकी गाटा संख्या 164 है। कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई गई। इसमें पुष्टि हुई कि यह जमीन खाद के गड्डों की है। इसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

विधायक आकाश सक्सेना ने की थी शिकायत

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने की थी शिकायत रामपुर के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर हमसफर रिजॉर्ट बनाने के मामले में शिकायत की थी। उन्होंने इस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन पर प्रेशर बनाया था। इसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को ये कार्रवाई की।

Also Read: UP: चंद्रशेखर आजाद के बयान पर इमरान मसूद का पलटवार, बोले- सड़क पर नमाज अल्लाह को भी कबूल नहीं होती

2019 में हमसफर रिजॉर्ट में सामुदायिक उपयोग की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा था। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने जांच और पैमाइश के बाद एक गाटा संख्या की भूमि कूड़े से खाद बनाने वाले गड्डों के लिए तथा दो गाटा संख्या के भूभागों पर सरकारी रास्ता दर्ज होने की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया था कि ये सरकारी भूमि हमसफर रिजॉर्ट के अंदर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )