Rampur By Election 2022: आजम खान का गंभीर आरोप, बोले- लोगों से कहा जा रहा, सपा को वोट दिया तो खाली करा लेंगे घर

उत्तर प्रदेश में रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur By Election) को लेकर जारी राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan) ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। आजम खान ने वीडियो संदेश जारी कर रामपुर के विधानसभा उप चुनाव में भी बड़ी गड़बड़ी का अंदेशा जताया है।

बीजेपी प्रत्याशी को घोषित करें विजेता

सपा नेता ने कहा कि हम तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी के रामपुर आने का इंतजार कर रहे हैं। हमको पता चला है कि अखिलेश यादव जी के अलावा जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद आने वाले हैं। हम तो अखिलेश यादव जी से कहेंगे कि वो चुनाव आयोग से आग्रह करें कि रामपुर में पांच दिसंबर को होने वाले उप चुनाव से पहले ही यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को विजेता घोषित कर दें।

Also Read: अलीगढ़: मुस्लिम एकता मंच की संयोजक रूबी आसिफ खान का बड़ा बयान, कहा- भगवान श्रीराम ही थे हमारे पैगंबर, सनातन सर्वश्रेष्ठ धर्म

आजम खान ने कहा कि अखिलेश यादव जी जब आएंगे तो हम यह आग्रह करेंगे की वो इलेक्शन कमीशन से निवेदन करें कि भाजपा के कैंडिडेट को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए। यहां पर तो चुनाव हो ही कहां रहा है। हर तरफ तो दशहत का माहौल बना है।

रामपुर में अब दिन में भी फ्लैग मार्च

आजम खान ने कहा कि रामपुर में अब तो रात को छोड़िए, दिन में फ्लैग मार्च हो रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि अगर आपने समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो आपसे घर खाली करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का यहां पर काफी बड़ा अमला डटा है। कोई भी दिन ऐसा नहीं कि यहां पर महिलाओं और बेटियों से अभद्रता नहीं की जा रही हो। रामपुर से सांसद रहीं हमारी पत्नी को भी चेतावनी दी गई है। लोगों के घरों के दरवाजे तोड़े जा रहे हैं।

Also Read: अलीगढ़: CM योगी ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को बताया नजीर, बोले- नए UP में बहन बेटियां छेड़ने वाले को कर देते हैं बर्बाद

सपा नेता ने कहा कि यहां से हमारी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा के ऊपर काफी दबाव है। उनको प्रचार करने से भी रोका जा रहा है। वह ऐसा शख्स है जो कि बेदाग इंसान है। पठान नहीं है, लेकिन इंसान है। ऐसे में उनका चुनाव में रहने का कोई मतलब है ही नहीं, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि हम दहशत के माहौल में उसका साथ छोड़ दें। उसको रामपुर की जनता को वोट देकर अपने नाम को बचाने का प्रयास जरूर करना चाहिए। यहां पर दहशत के माहौल में चुनाव के बीच में आप लोग वोट करने आएं।

उन्होंने कहा कि यह एक मकसूस आबादी का शहर है, इसी कारण यहां पर दमन की कार्रवाई की जा रही है। हम तो अब इन सबसे आजिज आ गए हैं। एक बार और प्रयास कर रहे हैं, जिससे कि इस शहर का नाम बरकरार रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )