उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से बीजेपी (BJP) और पुलिस (UP Police) पर लगातार गंभीर आरोप लगाया गया है। सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) ने रामपुर पुलिस (Rampur Police) पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मतदान नहीं करने दे रही है। लोगों को घरों के अंदर कैद किया जा रहा है।
आजम खान ने कहा कि उपचुनाव में बर्बरता की जा रही है। लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन पर हमलावर होते हुए आजम खां ने कहा कि लोगों को पीटा जा रहा है। पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना। एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया। हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना।
बता दें कि रामपुर विधानसभा सीट पर आजम खां की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। रामपुर में 18 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। इन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। रामपुर सीट पर सपा नेता और पूर्व विधायक आजम खां ने समाजवादी पार्टी के करीबी असीम रजा मैदान में हैं।
मैनपुरी और रामपुर सीट पर सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ये दोनों सीटें जीतने के लिए सपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। रामपुर में भाजपा ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीते दो दिनों में आजम खां पर भड़काऊ भाषण देने के दो मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं।