उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव (Rampur Assembly By Election) में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। यहां बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना (BJP Candidate Akash Saxena) ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा को 33,702 वोटों से हराया। अब आजम खान के गढ़ में बीजेपी का कब्जा हो गया है। आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब बीजेपी ने रामपुर में जीत का परचम फहराया है।
इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि रामपुर के लोगों को गुलाम बनाकर रखा गया था। अब रामपुर के लोगों को गुलामी से आजादी मिली है। रामपुर में एक नए सवेरे की शुरुआत होने जा रही है। आकाश सक्सेना ने कहा कि उन्हें रामपुर की मुस्लिम महिलाओं का भी वोट मिला है, जिसके लिए वो आभारी रहेंगे।
Also Read: Khatauli by Election: खतौली में नहीं खिला कमल, RLD प्रत्याशी मदन भैया ने 22,165 वोटों से दर्ज की जीत
आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर के साथ-साथ पूरे यूपी का मुसलमान योगी सरकार के साथ है। योगी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर रामपुर के हिंदू और मुसलमान दोनों ने उन्हें वोट दिया है। उन्होंने कहा कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही एक नए रामपुर के निर्माण के लिए अब मैं काम करूंगा।
रामपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना पेशे से कारोबारी है और पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे हैं। उन्होंने ही आजम के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, जिसका फैसला आने के बाद आजम की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया। अब्दुल्ला आजम की फर्जी डिग्री केस में उनकी विधानसभा सदस्यता को समाप्त करवाने में भी बड़ी भूमिका निभा चुके हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )