रामपुर: NH-24 पर किसानों का उग्र प्रदर्शन, मुरादाबाद SSP की गाड़ी पर हमला, चोटिल हालत में भागकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जनपद में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों किसानों का जत्था नेशनल हाईवे एनएच 24 पर उतर आया। यहां पीलीभीत और पूरनपुर के किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस फोर्स के साथ किसानों की झड़प भी देखने को मिली है। कुच किसानों ने तो मुरादाबाद के एसएसपी (Moradabad SSP) शगुन गौतम की गाड़ी पर ही हमला बोल दिया और तोड़फोड़ कर दी। इस हमले में एसएसपी के पैर में चोट आई है, उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।


इस हमले में पुलिस के कुछ जवानों को भी हल्की चोटें लगने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक, कोसी के पुल के पास नेशनल हाईवे-24 पर यह घटना हुई है। आज सुबह से ही दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों किसान नेशनल हाईवे 24 पर उतर आए।


Also Read: कानपुर: विकास दुबे को संरक्षण देने वाले 11 CO के नाम आए सामने, होगी कार्रवाई


वहीं, सुरक्षा में तैनात फोर्स ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने। उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को भी तोड़ डाला। इस बीच कुछ किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया।जानकारी के अनुसार एसएससी के पैर में चोट आई है, उन्होंने गाड़ी को छोड़कर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )