रामपुर: भारत की हार पर सोशल मीडिया पर लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, अब हुआ गिरफ्तार

जहाँ एक तरफ टी 20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया को मिली हार के बाद भारतीय फैंस में उदासी छा गयी थी वहीँ दूसरी तरफ ही कई जिलो में इस बात का जश्न मनाया गया. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, पटाखे फोड़े गए. सीएम योगी के आदेश पर अब एक एक करके इन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है. दरअसल, अब रामपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान रविवार को हुए मैच में टीम इंडिया की हार के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी.

युवक ने सोशल मीडिया पर लिखा था- पाकिस्तान जिंदाबाद

जानकारी के मुताबिक, रामपुर नगर के मुहल्ला नसीराबाद निवासी दानिश ने मैच का परिणाम आने के बाद फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर पोस्ट की थी. पोस्ट देखकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए. विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री मुकेश पटेल के साथ एक दर्जन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर दी थी.

कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुरुवार देर रात पोस्ट के जरिए माहौल बिगाड़ने और वैमनस्यता पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा 153 और 505 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ALSO READ: अयोध्या: महिला बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS आशीष तिवारी समेत 3 को बताया जिम्मेदार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )