समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) के करीबी इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के निशाने पर आ गए हैं। आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह रामपुर शहर में सपा नेता के करीबी ठेकेदारों के करीब आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड (Raid) की है। टीम लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, आजम खान काफी समय से आयकर विभाग के निशाने पर हैं। पिछले माह विभाग की टीम ने सपा नेता आजम खान और चमरौवा के सपा विधायक नसीर अहमद के यहां कार्रवाई की। करीब 60 घंटे की छापेमारी के बाद टीम वापस चली गई थी। इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी को भी खंगाला था।
वहीं, अब विभाग के निशाने पर सपा नेता के करीबी ठेकेदार आ गए हैं। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार यानी आज सुबह आयकर विभाग की 6 टीमों ने शहर में ठेकेदारों के यहां छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम सुबह से ही जांच पड़ताल कर रही है।
एक टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के माला रोड स्थित सपा नेता के करीबी ठेकेदार फरहत अली खां के यहां कार्रवाई की।इसके अलावा गंज थाना क्षेत्र के घेर नज्जू खां में भी दो ठेकेदारों के यहां छापेमारी की गई है। इसी तरह टीम ने शहर के अन्य तीन स्थानों पर छापेमारी की है। टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही है। यह ठेकेदार पिछले काफी समय से निशाने पर हैं। इन ठेकेदारों ने गांधी समाधि, शहर के चार गेटों के साथ ही मुख्य भवनों के निर्माण कराए हैं।