रामपुर उपचुनाव में BJP की जीत पर अब्दुल को मिठाई बांटते देख भड़के सपाई, लाठी-डंडों से जमकर पीटा

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के गढ़ रामपुर (Rampur) में हुए लोकसभा उप चुनाव (Lok Sabha By Election) में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी की जीत से पार्टी में खुशी का माहौल है। इस खुशी में मिटाई बांटना एक बीजेपी समर्थक को भारी पड़ गया है। मिठाई बांटने का विरोध करते हुए सपा समर्थकों ने बीजेपी समर्थक अब्दुल समद (Abdul Samad) की जमकर पिटाई कर दी।

पीड़ित अब्दुल समद की तहीरर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। दरअसल, रविवार को रामपुर लोकसभा उपचुनाव के परिणाम आए थे। इसमें बीजेपी के घनश्याम लोधी ने आजम खां के करीबी और सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 40 हजार से अधिक मतों से हराया था।

Also Read: सपा विधायक के भाई पर तीन तलाक और अवैध संबंध जैसे गंभीर आरोप, FIR दर्ज, नमाज के लिए विधानसभा में कमरा मांग कर चर्चा में आए थे MLA इरफान सोलंकी

रामपुर में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने पटाखे छोड़कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान एक समर्थक अब्दुल समद ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया, जिसका कुछ सपा समर्थकों ने विरोध किया। इस बीच सपा समर्थक ने अपने भाइयों को बुला लिया और भाजपा समर्थक को पीट दिया। घटना शहर काेतवाली क्षेत्र की है।

सूत्रों ने बताया कि मुहल्ला मदरसा कोहना में अब्दुल समद अपनी दुकान पर भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे थे। आरोप है कि उनकी दुकान के सामने सपा समर्थक ईशान की दुकान है। उसने मिठाई बांटने का विरोध किया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर ईशान ने अपने दो भाइयों फाजिल व ताबिश को बुला लिया। तीनों ने मिलकर मिठाई बांट रहे भाजपा समर्थक अब्दुल समद को लाठी-डंडों से पीट दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस को देख हमलावर भाग गए।

Also Read: Video: ‘जब पुलिस दे टोक, तो कहें How Can You रोक’, धर्मेंद्र यादव की हिंग्लिश पर लोगों ने लिए मजे

वहीं, मामले में शहर कोतवाली प्रभारी गजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि भाजपा समर्थक की अब्दुल समद की तहरीर पर तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )