‘कोरोना वॉरियर’ बन जरूरतमंदों की मदद कर रहे रणदीप हुड्डा, इस NGO का मिला साथ

बॉलीवुड: देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कई सिलेब्रिटीज ने आगे मदद के हाथ बढ़ाएं हैं। इस पहल में सबसे पहले सोनू सूद मदद को आगे आए थे, जिसके बाद प्रियंका समेत कई अन्य कलाकारों ने लोगों को जागरूक करने और उनकी मदद का जिम्मा उठाया। इसी क्रम में अब अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी एक अभियान शुरू किया है। जिसमे एनजीओ खालसा ऐड के साथ मिलकर रणदीप ने जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मुहैया करने का जिम्मा लिया है। इस एनजीओ ने 700 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने का लक्ष्य तय किया है।


इंस्टा पर किया ये पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि, ‘भारत महामारी का सामना कर रहा है, लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रहे हैं। आइए देश को #COVID से लड़ने और जीवन को बचाने में मदद करने के लिए एक साथ आएं। @khalsaaid_india ऑक्सीजन प्रदान कर रहा है और हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप आगे आएं और भारत को सांस लेने में मदद करें।


पहले भी कर चुके हैं कई काम

गौरतलब है कि इससे पहले पहले भी रणदीप हुड्डा ने खालसा ऐड (Khalsa Aid) के साथ मिल कर कई नेक कार्य किए हैं, जैसे की केरला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में भोजन प्रदान करना और समुद्र तट की सफाई पहल में हिस्सा लेना। बता दें कि रणदीप की इस पहल की लोग बेहद सराहना कर रहे हैं।


Also Read: Photos: ‘कसौटी जिंदगी..एक्ट्रेस ने पानी में लगाई आग, लोग बोले- जलपरी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )