Ranveer Allahabadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, FIR के खिलाफ राहत की याचिका खारिज

Ranveer Allahabadia Controversy: इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया को यूट्यूब पर एक कार्यक्रम में की गई विवादास्पद टिप्पणी के कारण कई राज्यों में दर्ज एफआईआर के खिलाफ राहत की उम्मीद थी। हालांकि, शुक्रवार को जब उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, तो उनकी तत्काल सुनवाई की याचिका को खारिज कर दिया गया।

कोर्ट ने दो-तीन दिन में सुनवाई का आश्वासन दिया

सुप्रीम कोर्ट की पीठ में मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार ने वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दलीलें सुनीं, जिनका कहना था कि अल्लाहबादिया को असम पुलिस ने आज तलब किया है। हालांकि, कोर्ट ने तत्काल सुनवाई की मांग खारिज कर दी और कहा कि याचिका दो-तीन दिनों में सूचीबद्ध की जाएगी।

Also Read- Ranveer Allahabadia Controversy: अश्लील टिप्पणी मामले में पुलिस का एक्शन, रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची टीम

क्या है मामला?

रणवीर अल्लाहबादिया के विवाद का कारण उनके यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में की गई टिप्पणी है। शो में कॉमेडियन समय रैना के साथ माता-पिता और सेक्स पर की गई बातचीत में अल्लाहबादिया ने कुछ ऐसी बातें कही, जो समाज के विभिन्न हिस्सों में आपत्ति का कारण बनीं। इसके परिणामस्वरूप कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.