बॉलीवुड: इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह को फेमस मैगजीन इंडिया टुडे के कवर पेज पर जगह दी गई है. रणवीर की इस सक्सेस से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पत्नी दीपिका पादुकोण भी बेहद खुश हैं। तभी तो उन्होंने पति रणवीर को उनके ही अंदाज में बधाई दी है और लिखा- ‘तेरा टाइम आ गया बेबी’। दीपिका के इस क्यूट कमेंट का जवाब रणवीर ने भी बहुत प्यार से दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों के कमेंट तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिन्हें फैंस लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।
दीपिका को जवाब देते हुए रणवीर ने लिखा- तू जो मिल गई है मुझे। मतलब रणवीर ने अपनी सारी सक्सेस का क्रेडिट एक झटके में पत्नी दीपिका को दे दिया। वैसे, रणवीर के फैंस और हम भी उनकी इस बात से सहमत हैं कि रणवीर को मिली सक्सेस के पीछे दीपिका का भी बड़ा हाथ है। दीपिका ने हमेशा रणवीर को मोटीवेट किया और उनका हौंसला बढ़ाया है।

Also Read: शमा सिकंदर की इस सेक्सी वीडियो पोस्ट को देखकर फैंस का मचल उठा दिल

शादी के बाद से तो दीपिका रणवीर के लिए और लकी हो गईं है। पहले तो उनकी फिल्म सिंबा उनके करियर की अब तक की सक्सेसफुल फिल्म बन गई है और उन्हें पद्मावत में खिलजी के किरदार के लिए एक के बाद एक कई अवॉर्ड्स मिल रहे हैं।
Also Read:OMG: बेड पर मिया खलीफा का कुत्तों के साथ पोस्ट वायरल, देखें फोटो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )