बॉलीवुड: इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ की वजह से काफी व्यस्त चल रहे हैं. लेजेंड्री क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर आधारित बन रही फिल्म ’83’ में टीम इंडिया को जीत दिलाने पर यह कहानी फिल्म के रूप में बनाई जा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाएंगे. कपिल देव की बायोपिक को डायरेक्टर कबीर खान पर्दे पर उतारने जा रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर से भारत की वो ऐतिहासिक जीत फैंस को देखने का मौका मिलेगा.
इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने जी तोड़ मेहनत करने के साथ-साथ खूब पसीना भी बहाया है. इस फिल्म की शूटिंग से लेकर अब रणवीर ने इस फिल्म से जुड़ी आज एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई. अब इस फिल्म की एक और तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसे खुद रणवीर द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को शेयर की गई है. इस तस्वीर में रणवीर एक बार फिर से कपिल देव का नजराज शॉट लगाते नजर आ रहे हैं.
Also Read: BOX OFFICE पर जारी ‘बाला’ की धुआंधार कमाई, 3 दिन में कमाए इतने करोड़
इस तस्वीर ने लोगों के अंदर इस फिल्म को देखने की इच्छा और ज्यादा जगा दी है. बता दें, इस फिल्म में जहां कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं, तो वहीं कपिल देव की वाइफ का किरदार आपको दीपिका पादुकोण निभाती हुई नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं.
Also Read:सनी लियोनी ने शेयर किया जबरदस्त डांस वीडियो, आखिर में बोलीं- ‘Hasta la vista Babe’
Also Read:Video: सुहागरात की सेज पर शर्लिन चोपड़ा ने दिए बोल्ड पोज़, दुल्हन की तरह सजी दिखीं एक्ट्रेस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )