मेरठ: दुष्कर्म पीड़िता को दारोगा ने जड़ा थप्पड़, आरोपी का पक्ष लेते हुए चौकी से भगाया, SSP तक पहुंचा मामला

महिला सुरक्षा और महिला सम्मान का दावा करने वाले यूपी पुलिस विभाग के चंद कर्मचारियों पर कुछ न कुछ ऐसे आरोप लगते रहते हैं, जो बेहद गंभीर होते हैं. मामला मेरठ जिले का है, जहां एक दुष्कर्म पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद अब पीड़िता अपनी शिकायत को लेकर एसएसपी दफ्तर भी पहुंची तो उसे सोमवार यानि आज बुलाया गया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी विवाहिता के मुताबिक 12 नवंबर को वह घर में अकेली थी. तभी फौजी जेठ ने दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. जेठ की शिकायत पति से की. उसने भाई का पक्ष लेते हुए उसे चुप रहने की सलाह दी. इसी बीच दंपती में विवाद हुआ तो पति ने पिटाई कर पत्नी को घर से निकाल दिया. पीड़िता मलियाना चौकी में तहरीर देने पहुंची.

चौकी इंचार्ज ने मारा थप्पड़ !

आरोप है कि दारोगा अशोक कुमार ने आरोपित का पक्ष लेते हुए उसे थप्पड़ मारकर चौकी से भगा दिया. महिला ने थाना प्रभारी से संपर्क किया लेकिन उन्होंने भी सहायता नहीं की. विवश होकर पीडि़ता दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है. रविवार को पीड़िता का पति उससे बच्चा छीनकर भाग गया. वह शिकायत लेकर एसएसपी आवास पहुंची तो गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे सोमवार सुबह एसएसपी कार्यालय आने के लिए बोल दिया. फ़िलहाल अब वो आज एसएसपी ऑफिस जाएँगी.

also read : रामपुर एल्कोहल प्रकरण: SP शगुन गौतम समेत 18 पुलिसकर्मी दोषी, जांच के बाद शुरू हुई बर्खास्तगी की कार्रवाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )