रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुश्फिकुर रहीम का ऐसा कैच पकड़ा कि देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. विकेट जरूर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खाते में गया, लेकिन असल मायनों में यह जडेजा का ही विकेट था. कैच लेने के बाद रवींद्र जडेजा ने तो जश्न मनाया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जब बांग्लादेश की पारी का अंत हुआ तो उसके बाद बताया कि उन्होंने जश्न मनाते हुए किसकी ओर इशारा किया.
बांग्लादेश ने अपनी पारी के दौरान 50 ओवर में 256 रन बनाए. इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि विकेट बहुत अच्छा दिख रहा है. यहां पर कोई टर्न नहीं था. टारगेट को लेकर रवींद्र जडेजा ने कहा कि अगर हम साधारण क्रिकेट खेलें तो हम इसका पीछा कर सकते हैं, लेकिन जब फील्डिंग की बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह जश्न हमारे फील्डिंग कोच के लिए था. जडेजा बोले कि हर मैच के बाद हमें सर्वश्रेष्ठ फील्डर का अवार्ड मिलता है और इसलिए मैं फील्डिंग कोच को दिखाना चाहता था कि देखिए मैं यहां हूं. अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा विकेट सपाट है, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी, उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज बीच में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और इसका पीछा कर सकते हैं. आपको स्टंप्स में गेंद डालनी होगी, विकेट पर स्पिनरों के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए आपको कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी.
पारी खत्म होने के बाद जडेजा ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट बहुत अच्छा लग रहा है, विकेट पर कोई टर्न नहीं था, अगर हम साधारण क्रिकेट खेलें तो हम इसका पीछा कर सकते हैं. यह जश्न हमारे फील्डिंग कोच को समर्पित था. हर खेल के बाद, हमें सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार मिलता है और इसलिए मैं क्षेत्ररक्षण कोच को दिखाना चाहता था, देखिए मैं यहां हूं. मैं कहूंगा कि सपाट विकेट, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी, उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज बीच में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और इसका पीछा कर सकते हैं.
आपको स्टंप्स में गेंद डालनी होगी, विकेट पर स्पिनरों के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए आपको कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी. बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने शानदार गेंदबाजी की. टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की टीम भारत के सामने 257 रन का टारगेट रखने में सफल हुई है. सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































