Skin Care Tips: धूप और धूल से डल हो गई है स्किन?, तो कच्चे दूध से ऐसे संवारे त्वचा

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। धूल भरी तेज हवाएं भी चलने लगी हैं, जिस वजह से दोपहर में अब घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अगर धूप के समय घर से बाहर निकलना भी होता है तो लोग चेहरे को पूरी तरह कवर कर लेते हैं. बावजूद इसके धूप और धूल की वजह से चेहरे पर कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में आप केवल कच्चे दूध (Raw Milk) की मदद से गर्मियों में होने वाली स्किन की समस्‍याओं को आसानी से ठीक कर सकते हैं. दरअसल कच्चे दूध में विटामिन ए, डी, बी12, बी6, बायोटिन, पोटेशियम, कैल्शियम, लैक्टिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो स्किन के लिए हर तरह से फायदेमंद होता है. आइए आपको बताते हैं कि कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

फेस करे क्‍लीन

कच्चे दूध का इस्तेमाल आप फेस क्लींजर के रूप में कर सकते हैं. दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन ए, डी, ई और के और प्रोटीन दरअसल कच्चे दूध को माइल्ड एक्सफोलिएटिंग और हाइड्रेटिंग एजेंट बनाता है. जिसकी मदद से स्किन को आसानी से डीप क्‍लीन किया जा सकता है.

करे मॉश्‍चराइज

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप कच्चे दूध का इस्तेमाल टोनर के रूप में भी कर सकते हैं. ये आसानी से स्किन पोर्स को छोटाकर स्किन को हाइड्रेट और मॉश्‍चराइज करता है.

फेस मास्‍क

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन पर टैनिंग, पिंपल्‍स, झाइयों के दागको दूर करने के काम आता है. आप कच्चे दूध से बने मास्क को फेस पर आसानी से इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

स्किन बनाए ग्‍लोइंग

अगर धूप की वजह से स्किन डल हो गई है तो आप अपने चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए और चेहरे को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने के लिए कच्चे दूध का इस्‍तेमाल कर सकते हैं

मेकअप करे रिमूव

कच्चा दूध मेकअप रिमूवर करने के लिए जेंटल प्रोडक्ट है. इसकी मदद से आप चेहरे पर लगे मेकअप को आसानी से हटा सकती हैं. इसके लिए कॉटन बॉल को कच्चे दूध में भिगोएं और अपने चेहरे पर रब कर लें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )