Entertainment Desk: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में री-रिलीज की ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, और अब इस ट्रेंड में शामिल हुई 2016 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’, जो अपने पहले रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं पा सकी थी। हालांकि, फिल्म ने अब अपने री-रिलीज के बाद जबरदस्त सफलता हासिल की है।
री-रिलीज के बाद हुई दमदार कमाई
इस फिल्म को करीब 9 साल बाद री-रिलीज किया गया और पहले ही दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी हुई और इसने लगभग 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब, महज 3 दिन में फिल्म ने कुल 9.30 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जो कि इसके पहले रिलीज के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है।
फिल्म की लोकप्रियता में ओटीटी का अहम योगदान
‘सनम तेरी कसम’ की पॉपुलैरिटी तब बढ़ी जब इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया। इसकी दिल को छूने वाली कहानी ने दर्शकों को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शन और फैंस की मांग बढ़ी, जिसके बाद एक्टर हर्षवर्धन राणे ने फिल्म के निर्माता से इसे री-रिलीज करने की अपील की।
फिल्म की री-रिलीज के बाद हुआ दर्शकों का उत्साह
दर्शकों के भारी समर्थन के बाद, निर्माता ने फिल्म को री-रिलीज करने का निर्णय लिया, और इस बार फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हर्षवर्धन ने फिल्म के निर्माता को यह भरोसा दिलाया कि दर्शक अब इस फिल्म को जरूर देखेंगे। फिल्म की सफलता के बाद माना जा रहा है कि यह एक बड़ी हिट बन सकती है।
पहले की तुलना में अब आधे से अधिक कलेक्शन
पहली बार रिलीज होने के दौरान फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और अब दो दिन में ही फिल्म ने अपने लाइफटाइम कलेक्शन की आधी से अधिक कमाई कर ली है, जिससे यह साबित होता है कि री-रिलीज का ट्रेंड सच में सफल हो सकता है।






















































