उत्तर प्रदेश (UP) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। शासन ने शुक्रवार की देर शाम कुल 11 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (11 IPS Transfer) कर दिया है। इनमें छह जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। इसी लिस्ट में मुरादाबाद जिले के एसएसपी भी शामिल हैं। मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल को उनके पद से हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत करते हुए डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। साल 2011 बैच के आइपीएस हेमंत कुटियाल का कार्यकाल मुरादाबाद में बतौर एसएसपी महज सात माह का रहा। इस दौरान उन्होनें कई अच्छे काम किए लेकिन कई ऐसे मामले हैं जिस वजह से उनका तबादला हुआ है. आईये आपको बताते हैं ये कारण…..
1. भोजपुर में सड़क पर घूमती निर्वस्त्र का वीडियो प्रसारित होना
भोजपुर में युवती का निर्वस्त्र होकर सड़क पर घूमने का वीडियो प्रसारित हुआ। जिसके बाद आरेापितों को पकड़ा गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि यह विवाद आपसी रंजिश का था। युवती विक्षिप्त थी। यह मामला शासन तक पहुंचा और सीएम ने भी फटकार लगाते हुए कहा था कि जब मामला गलत था तो आरोपितों को पकड़ कैसे लिया गया। इसको लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई।
ठाकुरद्वारा में एसडीएम को बंधक बनाकर अवैध खनन के डंपर छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई बेहद लचर रही। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद पुलिस की कार्यशैली में तेजी आई और आरेापितों की धरपकड़ शुरू हुई।
3. मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक से गैर मौजूदगी
अवैध खनन के मामले में प्रारंभिक लचर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री की जिले के अधिकारियों के साथ जब वीडियो कांफ्रेसिंग हुई तब एसएसपी नदारद रहे। जिसके चलते डीआइजी को सीएम के गुस्से का सामना करना पड़ा था। यह भी एसएसपी पर कार्रवाई की एक वजह बना।
4. उत्तराखंड में हुई मुठभेड़ से हुई यूपी पुलिस की किरकिरी
उत्तराखंड के भरतपुर गांव में पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक महिला की मौत और नौ पुलिस कर्मियों के घायल होने पर दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई थी। जिसके बाद शासन के अधिकारियों बीच वाद-विवाद का दौर शुरू हो गया था। उत्तराखंड की मुख्य सचिव ने भी यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। यह विवाद भी एसएसपी हेमंत कुटियाल को भारी पड़ा।
5. एसएसपी के कार्यकाल में हुए कई विवाद
हेमंत कुटियाल के एसएसपी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही जनपद में विवाद शुरू होने लगे थे। कार्यभार के पहले दिन ही कोतवाली थाना क्षेत्र में हनुमान जयंती के जुलूस को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद मुगलपुरा थाना क्षेत्र में भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा को लेकर विवाद हुआ था। वहीं बीते कुछ माह में विभागीय अधिकारियों से मतभेद भी एसएसपी पर भारी पड़े।
Also Read : IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट