निकाह से इंकार की वजह बना whatsapp

 

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नोगावा के मोहल्ला शाह फरीद में लड़की का व्हाट्सएप यूज़ करना उसकी शादी टूटने का कारण बन गया. बात आपको भले ही चौंकाने वाली लगे लेकिन ऐसा हुआ है. बारात आने से एक घंटा पहले शादी टूट गई. लड़के और उसके परिवारवालों को लड़की का व्हाट्सएप यूज करना पसंद नहीं आया.

 

दरअसल नोगावा में एक लड़की तुबा का निकाह शाने आलम के साथ होना था. बारात का इंतज़ार हो रहा था. शादी की पूरी तैयारी थी और मेहमाननवाजी का पूरा इंतजाम किया गया था. इस बीच अचानक खबर आई की अब शाने आलम की बारात नहीं आएगी.

 

तुबा के वालिद उरोज मेहंदी भागे-भागे दूल्हे शाने आलम के घर पहुंचे. यहां दूल्हा और उसके अब्बा कमर हैदर ने उन्हें जो वजह बताई वह सुनकर उनके होश उड़ गए. शाने आलम और कमर हैदर ने बोला कि आपकी बेटी व्हाट्सएप यूज़ करती है. वह लड़कों से चैट करती है इसलिए हम बारात लेकर नहीं आ सकते.

 

उरोज कहते हैं कि जब उन्होंने रिश्ता नहीं तोड़ने की मिन्नत की तो दूल्हे के पिता ने 65 लाख रुपए की मांग रख दी. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को अमेरिका भेजना चाहते हैं. इसके बाद वह थाने जा पहुंचे और थानेदार को तहरीर दी. मामले में एसपी, अमरोहा विपिन ने कहा कि व्हाट्सएप की वजह से शादी टूटने से जुड़ी एक तहरीर आई है. इसमें दहेज़ और वाट्सएप दोनों का जिक्र है. मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )