सुल्तानपुर: पुलिस बैरक में रिक्रूट ने फांसी लगाकर दी जान, छुट्टी न मिलने पर तनाव बनी वजह

सुल्तानपुर (Sultanpur) में पुलिस बैरक में एक रिक्रूट का शव फांसी पर लटका मिलने से हड़कम्प मच गया. परेड से लौटकर बैरक पहुंचे अन्य साथियों ने यह जानकारी अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक ने ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि रिक्रूट की दादी का हाल ही में इंतकाल हुआ था, जिस पर छुट्टी न मिलने से वो तनाव में था.


मच गया हड़कम्प

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर (Sultanpur) के दादुपुर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर है. जहाँ 2019 बैच में पुलिस विभाग में भर्ती हुए मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी मुरादाबाद की ट्रेनिंग भी चल रही थी. शनिवार की सुबह नदीम के सभी साथी परेड के लिए चले गये लेकिन वो नहीं गया. जब बाकी रिक्रुट्स वपस आये तो कमरे का नजारा देखकर भौचक्के रह गये.


Also Read : प्रतापगढ़: AIMIM के नेताओं ने पुलिस लाइन में जबरन घुसकर पढ़ी नमाज, किया मना तो पुलिसकर्मियों से की धक्का-मुक्की


दरअसल, रिक्रूट बैरक में लौटे तो नदीम शव मफलर से बंधे फंदे पर लटक रहा था. साथियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्रतिसार निरीक्षक शमीउल्ला को दी. घटना से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हड़कंप मच गया. मामले की खबर जैसे ही जिले के एसपी को मिली वो खुद घटनास्थल की जाँच करने पहुँच गये.


Also Read : झांसी: बालू माफियाओं ने बोलेरो से पुलिस जीप को मारी टक्कर, दारोगा समेत दो सिपाहियों हुए घायल


दादी के इंतकाल के बाद से था परेशान

वहीँ नदीम के साथ रहने वाले साथियों ने बताया कि वह कुछ समय से तनाव में चल रहा था. क्योंकि कुछ समय पहले उसकी दादी का इंतकाल हुआ था. जिसमे जाने के लिए उसे अवकाश नहीं मिला था. जिसके बाद से वो काफी नाराज था. सुल्तानपुर प्रतिसार निरीक्षक शमीउल्ला ने बताया कि नदीम काफी पढ़ालिखा था. वह अक्सर अपने साथियों से बड़ा अधिकारी बनने की बात करता था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )