UP में काम नहीं आ रही DGP की चेतावनी, अब हरदोई की महिला सिपाही का वर्दी में डायलॉग बाजी का वीडियो वायरल

कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाई जा रही रील्स (Reels of Policeman) और वीडियो के मामले को गंभीरता से लिया था. जिसके बाद आदेश जारी करते हुए डीजीपी ने कहा था कि वर्दी में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कृत्य, आचरण नियमावली का उल्लंघन है. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी. बावजूद इसके हरदोई जिले में तैनात एक महिला सिपाही के कई गानों पर उसके रील बनाने के वीडियो वायरल हो रहे है. जिसमें वह अलग-अलग गानों पर वीडियो बनाती नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला पुलिसकर्मी चर्चा में बनी है. मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सोशल मीडिया पर हरदोई जिले में तैनात एक महिला सिपाही के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह महिला पुलिसकर्मी महिला थाने में तैनात है जिसका नाम प्रियंका सिंह और वह गानों पर वीडियो बनाने की शौकीन है. वीडियो में वो डॉयलोग बोलती हुई नजर आ रही हैं.

एसपी दे चुके हैं आदेश

इससे पहले ही इसके संबंध में एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह के वीडियो सूट नहीं करेगा. अगर वर्दी में इस तरह के वीडियो सूट करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके यह वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. क्योंकि अफसरों की मानें तो ये वीडियो पुलिस आचरण नियमावली के विरुद्ध है.

Also Read : अंबेडकरनगर: पार्क की भूमि को लेकर हंगामा, भीड़ ने एक महिला सिपाही को पीटा, पत्थरबाजी में 6 अन्य सिपाही जख्मी, फिर महिलाओं पर बरसीं लाठियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )