कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाई जा रही रील्स (Reels of Policeman) और वीडियो के मामले को गंभीरता से लिया था. जिसके बाद आदेश जारी करते हुए डीजीपी ने कहा था कि वर्दी में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कृत्य, आचरण नियमावली का उल्लंघन है. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी. बावजूद इसके हरदोई जिले में तैनात एक महिला सिपाही के कई गानों पर उसके रील बनाने के वीडियो वायरल हो रहे है. जिसमें वह अलग-अलग गानों पर वीडियो बनाती नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला पुलिसकर्मी चर्चा में बनी है. मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सोशल मीडिया पर हरदोई जिले में तैनात एक महिला सिपाही के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह महिला पुलिसकर्मी महिला थाने में तैनात है जिसका नाम प्रियंका सिंह और वह गानों पर वीडियो बनाने की शौकीन है. वीडियो में वो डॉयलोग बोलती हुई नजर आ रही हैं.
#हरदोई:महिला सिपाही का बर्दी में टिकटॉक वीडीओ हुए वायरल,खाकी बर्दी की गरिमा भूल महिला पुलिसकर्मी बना रही टिकटॉक वीडियो,वायरल वीडियो में गाने और डायलॉग के साथ एक्टिंग करते नजर आरही महिला पुलिसकर्मी,पैसा या घर चला जाये मुझे कोई डर नही मै दोवारा कमा और बना लूंगी डायलॉग पर @Uppolice pic.twitter.com/FEbZI64ie4
— Newsnow24x7 (@Newsnow24x7_com) November 5, 2022
एसपी दे चुके हैं आदेश
इससे पहले ही इसके संबंध में एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह के वीडियो सूट नहीं करेगा. अगर वर्दी में इस तरह के वीडियो सूट करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके यह वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. क्योंकि अफसरों की मानें तो ये वीडियो पुलिस आचरण नियमावली के विरुद्ध है.
संदर्भित प्रकरण में वीडियो की जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रचलित है, प्रकरण की सत्यता की जांच कर यथोचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
— Hardoi Police (@hardoipolice) November 5, 2022