रिलायंस कंपनी अक्सर अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नई नई स्कीम लॉन्च करती रहती है। इसी के अन्तर्गत कंपनी ने अपना खुद का विडियो कॉन्फ्रेंसिग ऐप JioMeet लॉन्च कर दिया है। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर के साथ ही इस ऐप को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया गया है। जियो मीट HD विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिए एक साथ 100 लोगों से कनेक्ट हुआ जा सकता है। Jiomeet ऐप को इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा, जी हां यह बिल्कुल फ्री है।
Zoom को मिलेगी कड़ी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, लोग कोरोना वायरस के चलते घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं तो ऐसे में Jiomeet एक अच्छा विकल्प साबित होगा। Reliance Jio का Jio Meet पॉपुलर Zoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को टक्कर देगा। जियो मीट ऐप का यूजर इंटरफेस काफी साफ सुथरा है। यह काफी हद तक जूम की तरह ही है। जियो मीट ऐप में मल्टी डिवाइस लॉगइन सपॉर्ट दिया गया है। इसे अधिकतम 5 डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
ऐप में कॉल के दौरान आप एक से दूसरे डिवाइस पर स्विच भी कर सकते हैं। जियो मीट ऐप को गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम की टक्कर में लॉन्च किया है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट पंकज पवार ने कहा, ‘जियो मीट कई खास सर्विस वाला प्लैटफॉर्म है। यह किसी भी डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। इसकी एक और खास बात है कि यह किसी आम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की तरह कोलैबोरेशन को लिमिट नहीं करता।’
ऐसे करें इस्तेमाल
JioMeet एप को एप को गूगल प्ले-स्टोर या एपल के एप स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी के जरिए रजिस्टर्ड करें। खास बात यह है कि जियोमीट में मीटिंग को स्टार्ट करने के लिए यानी होस्ट को जियो मीट पर अकाउंट बनाने की जरूरत है। यदि कोई मीटिंग ज्वाइन करना चाहता है तो उसे अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































